Honor 90 पावरफुल 19GB तक रैम, 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फुल डिटेल और प्राइस

Join Us icon
Honor 90 india launched price Specifications
Highlights

  • Honor 90 5G फोन भारत में पेश हो गया है।
  • इसमें 200MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरा है।
  • यह वर्चुअल रैम के साथ 19जीबी रैम प्रदान करता है।

ऑनर ने नए 5जी स्मार्टफोन से भारतीय बाजार में वापसी कर ली है। पिछले कई दिनों से फोन के पेश होने की खबरें आने के बाद आखिरकार कंपनी ने Honor 90 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में यूजर्स को 19जीबी तक रैम की पावर, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और कई तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल के प्राइस, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Honor 90 की कीमत और उपलब्धता

  • Honor 90 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है।
  • स्मार्टफोन का 12GB रैम + 512GB स्टोरेज 39,999 रुपये का है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत बेस वैरियंट 27,999 रुपये और टॉप मॉडल 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Honor 90 की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
  • यह मोबाइल अमेज़न, ऑफलाइन स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल पर भी उपलब्ध होगा।
  • ऑनर 90 के साथ एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और फ्री में ईयर बड्स पाने का ऑफर भी है।

Honor 90 का डिजाइन

ऑनर 90 के डिजाइन की बात करें तो यह लुक के मामले में बहुत शानदार दिखता है। बैक पैनल पर दो बड़े सर्कुलर कैमरा कट आउट दिए गए हैं। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा गई। फोन के नीचे की तरफ ऑनर की ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा डिस्प्ले की बात करें इसमें कर्व पैनल और पंच होल स्क्रीन मिल जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह काफी प्रीमियम और यूनिक फील देता है।

Honor 90 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 inch 1.5K 120Hz Screen
  • 200MP Rear Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • MagicOS 7.1
  • 5,000mAh Battery

डिस्प्ले: Honor 90 मोबाइल में 6.7 इंच का 1.5 के क्वॉड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3840PWM डिम्मिंग सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर: फोन में कंपनी ने तगड़े परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का उपयोग किया है।

स्टोरेज: स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने Honor 90 को 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक स्टोरेज में लॉन्च किया है। यही नहीं इसके साथ 7जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से 19जीबी तक रैम उपयोग की जा सकती है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Honor 90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य डेप्थ लेंस है। फोन की खास बात यह है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी, 66वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Honor 90 5G फोन में डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिकओएस 7.1 पर बेस्ड रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here