24GB रैम, 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी वाला Honor 90 GT चीन में लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Highlights

  • Honor 90 GT स्मार्टफोन चीन में पेश हुआ है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 फ्लैगशिप चिप है।
  • यह 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ऑनर ने अपनी जीटी सीरीज का विस्तार करते हुए Honor 90 GT स्मार्टफोन को घरेलू बाजार चीन में उतार दिया है। खास बात यह है कि डिवाइस मिड बजट सेगमेंट में बेहद पावरफुल फीचर्स के साथ आया है। इसमें 24जीबी रैम, 5200एमएएच बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 6.6 इंच 1.5के डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे कीमत, स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 90 GT डिजाइन

  • Honor 90 GT फोन आपको नीचे दी गई इमेज में बोक्सी डिजाइन और रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल के साथ नजर आएगा।
  • फोन के ब्लू मॉडल में दो स्ट्रिप भी नजर आती है। यह लेदर टेक्सचर से लैस रखा गया है।
  • बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। नीचे कंपनी ब्रांडिंग है।
  • फोन के फ्रंट साइड की बात करें तो कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले की पेशकश की है।
  • कलर ऑप्शन के मामले में डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड जैसे तीन कलर में पेश हुआ है।

Honor 90 GT के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच OLED डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप
  • 24जीबी रैम +1 टीबी स्टोरेज
  • OIS+EIS 50MP डुअल कैमरा 
  • 5000mAh बैटरी
  • 100W फास्ट चार्जिंग
  • Android 14

डिस्प्ले: Honor 90 GT में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले है इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रटे और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर: ऑनर 90जीटी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 फ्लैगशिप चिप, एक इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप और ब्रांड की बनाई गई आरएफ एन्हांसमेंट चिप C1 से लैस होकर आया है।

स्टोरेज: यह 4 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें सबसे बढ़ा मॉडल 24जीबी रैम +1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा: Honor 90GT मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए में सामने की तरफ 16MP का कैमरा है। जबकि बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS+EIS डुअल स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इससे केवल 15 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज और 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

अन्य: मोबाइल में एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स हैं।

ओएस: Honor 90 GT स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 आधारित MagicOS 7.2 पर बेस्ड रखा गया है।

Honor 90 GT की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Honor 90 GT स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज 2,599 युआन यानी कि करीब 31,044 रुपये का है।
  • मोबाइल का 16GB रैम +256 जीबी मॉडल 3,199 युआन करीब 34,627 रुपये का पड़ेगा।
  • डिवाइस के 16GB रैम +512जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 3,199 युआन लगभग 37,292 रुपये है।
  • टॉप मॉडल जो 24जीबी रैम +1टीबी स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत 3,699 युआन यानी 44,185 रुपये रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here