Honor 200 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बीआईएस साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
honor-200-pro-bis-certification-listing

ऑनर भारतीय बाजार में अपनी 200 सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस लाने की तैयारी कर रहा है। यह Honor 200 Pro नाम से इंडिया में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि पूर्व में भी इस श्रृंखला के इंडिया में आने की बात सामने आ चुकी है। वहीं, अब ऑनर 200 प्रो मॉडल बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। इसलिए इसके जल्द पेश होने की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग डिटेल और फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Honor 200 Pro बीआईएस लिस्टिंग

  • Honor 200 Pro को बीआईएस प्लेटफार्म पर ELP-NX9 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इसे 24 जून 2024 को मंजूरी दी गई थी।
  • लिस्टिंग में फोन का नाम नहीं है, लेकिन 200 सीरीज को ग्लोबल तौर पर पहले ही पेश किया जा चुका है और BIS पर मॉडल नंबर प्रो मॉडल का है।
  • ग्लोबली और चीन में Honor 200 और Honor 200 Pro मोबाइल्स पेश हुए हैं। जबकि भारत के लिए सामान्य ऑप्शन की लिस्टिंग नहीं दिखी है।
  • उम्मीद है कि Honor 200 Pro स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी जल्द सामने आ सकती है।

honor-200-pro-bis-certification

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

यह डिवाइस चीन और ग्लोबली पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए आगे आप इसके स्पेसिफिकेशंस देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Honor 200 Pro फोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन पर 2700 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।
  • चिपसेट: Honor 200 Pro में ब्रांड ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया है।
  • स्टोरेज: यह 16GB तक रैम +1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ था।
  • कैमरा: यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ था। जिसमें OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल OV50H का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.5x OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX856 टेलीफोटो सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 3डी डेप्थ सेंसर मौजूद है।
  • बैटरी: Honor 200 Pro को चलाने के लिए इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड, 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
  • अन्य: यह इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, सी1+ आरएफ एन्हांसमेंट चिप और IP55 रेटिंग के साथ आता है।
  • ओएस: Honor 200 Pro एंड्राइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 पर बेस्ड है।



See All Competitors

Honor 200 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here