50MP Selfie कैमरा, 100W चार्जिंग तथा 12GB RAM के साथ Honor 200 और 200 Pro हुए ग्लोबल लॉन्च

Join Us icon

ऑनर 200 सीरीज ग्लोबल लॉन्च हो गई है। इसके तहत तीन मोबाइल फोन Honor 200, Honor 200 Pro और Honor 200 Lite लाए गए हैं जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। कमाल के कैमरा तथा तगड़ी बैटरी व चार्जिंग स्पीड से लैस सीरीज के बेस मॉडल तथा प्रो मॉडल की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor 200 और Honor 200 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

ऑनर 200 में जहां 2664 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच स्क्रीन दी गई है वहीं ऑनर 200 प्रो 2700 × 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-डिस्प्ले सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन 1.5K OLED curved डिस्प्ले वाले हैं जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर

Honor 200 स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.63GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं Honor 200 Pro में 4एनएम फेब्रिकेशन्स वाला Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0GHz तक की स्पीड पर प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। सीरीज के बेस मॉडल में Adreno 720 GPU तथा प्रो मॉडल में Adreno 735 GPU मिलत है। दोनों ऑनर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर पेश हुए हैं तथा MagicOS 8.0 पर काम करते हैं।

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ऑनर 200 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। Honor 200 के बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर दिया गया है जब्कि Honor 200 Pro एफ/2.2 अपर्चर वाला 50MP OmniVision OV50H प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है। इन स्मार्टफोंस में 2.5cm macro ऑप्शन वाला 12MP ultra-wide लेंस और 50MP 2.5x portrait telephoto सेंसर मिलता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए Honor 200 और Honor 200 Pro 50MP front camera सपोर्ट करते हैं। यह Sony IMX906 सेंसर है जो एफ/2.1 अपर्चर पर काम करता है। यहां ऑनर 200 प्रो में एक 3D depth सेंसर भी साथ में मिलता है। यानी इसे डुअल सेल्फी कैमरा फोन कहा जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए नई ऑनर 200 सीरीज में तगड़ी 5,200mAh बैटरी दी गई है। सीरीज के दोनों मॉडल्स 5200mAh battery with 100W SuperCharge फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। वहीं ऑनर 200 प्रो में यूजर्स को 66W wireless SuperCharge फास्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

Honor 200 और Honor 200 Pro का प्राइस

ऑनर 200 के 8GB RAM + 256GB Memory वाले बेस मॉडल की कीमत 499 EUR यानी 45,100 रुपये के करीब है। इसी तरह 12GB RAM + 512GB Memory वाला मोबाइल का बड़ा वेरिएंट इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 53,000 रुपये में लॉन्च हुआ है।

ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 12GB RAM + 512GB Storage मिलती है जिसका रेट 699 EUR है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 63,000 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here