Honor 200 5G सीरीज का टीजर अमेजन पर आया सामने, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon

ऑनर ने चीन और ग्लोबल मार्केट में अपनी 200 सीरीज पेश कर दी है। वहीं, अब इसमें आने वाले Honor 200 और Honor 200 Pro 5G फोन भारत में आने के लिए तैयार हैं। ब्रांड ने इसे लेकर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर टीजर जारी कर दिया है। हालांकि लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह फोंस इसी महीने पेश होने लगभग तय है। आइए, आगे आपको नए इंडियन पोस्टर और ग्लोबल स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Honor 200 सीरीज अमेजन टीजर

  • अमेजन पर सामने आई माइक्रोसाइट में Honor 200 सीरीज स्मार्टफोन को सिनेमैटिक फोटोग्राफी क्षमता और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाने की बात कंफर्म हुई है।
  • लिस्टिंग में कंपनी द्वारा किया गया सर्वे डेटा भी दिखाया गया है। जिसमें भारतीय यूजर्स को ऑनर फोन में आई दिक्कत का जिक्र है। उम्मीद है कि ब्रांड नए स्मार्टफोंस को बेहतर बनाने के लिए ओएस अपडेट देगा।
  • Honor 200 सीरीज की लॉन्च तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसमें आने वाले फोंस इस महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं।

Honor 200 के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Honor 200 में 6.7-इंच FHD+ (1.5K) कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। इस पर 2664×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट मिलता है। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • चिपसेट: फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC लगा है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 GPU मौजूद है।
  • कैमरा: Honor 200 में रियर पैनल पर f/1.95 अपर्चर और OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 2.5cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और OIS के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो Sony IMX856 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • ओएस: यह मोबाइल Android 14 आधारित ब्रांड की MagicOS 8.0 पर चलता है।

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Honor 200 Pro में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले है। इस पर 2700 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • चिपसेट: प्रो मॉडल में और भी तेज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • कैमरा: मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का OV50H प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.5x OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX856 टेलीफोटो सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 3डी डेप्थ सेंसर दिया गया है।
  • बैटरी: इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जबकि चार्जिंग के लिए 100W वायर्ड, 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है।
  • ओएस: यह मॉडल भी Android 14 आधारित ब्रांड की MagicOS 8.0 के साथ काम करता है।



Best Competitors

See All Competitors

Honor 200 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here