Honor 200 5G सीरीज भारत में 18 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, जानें फोंस की 5 बड़ी खूबियां

भारतीय बाजार में ऑनर की फ्लैगशिप सीरीज 200 लॉन्च के लिए तैयार है। इसमें Honor 200 और Honor 200 Pro 5G फोन आएंगे। ब्रांड ने सोशल मीडिया साइट और अमेजन पर टीजर भी जारी कर दिया है। हालांकि अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन लीक तस्वीर के अनुसार यह डिवाइस 18 जुलाई को आ सकते हैं। आइए, आगे आपको पेश होने की तारीख, फोंस की सेल और पांच बड़ी खूबियों के बारे में बताते हैं।

Honor 200 5G सीरीज लॉन्च डेट (लीक)

Honor 200 की 5 बड़ी खूबियां (ग्लोबल)

  1. Honor 20 में शानदार 6.7 इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सहित 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  2. दमदार परफॉर्मेंस के लिए Honor 200 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है। यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोजमर्रा के कार्यों को संभालने में बढ़िया है।
  3. डिवाइस में 12GB रैम का पावर मिलता है साथ ही फोटोज और वीडियो और फाइल्स सेव करने के लिए 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
  4. Honor 200 में रियर पैनल पर f/1.95 अपर्चर और OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 2.5cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और OIS के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो Sony IMX856 सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मौजूद है।
  5. फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी पूरे दिन चलती है साथ में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से मिनटों में फोन फुल चार्ज हो जाता है।

Honor 200 Pro की 5 बड़ी खूबियां (ग्लोबल)

  1. Honor 200 Pro में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले है। इस पर 2700 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
  2. परफॉर्मेंस के मामले में Honor 200 Pro और भी दमदार स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह लेटेस्ट चिप यूजर्स को तगड़ा अनुभव देने के काबिल है।
  3. डिवाइस में अच्छी स्पीड के लिए 12GB रैम और 512जीबी इंटरनल मेमोरी लगाई गई है।
  4. Honor 200 Pro में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का OV50H प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.5x OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX856 टेलीफोटो सेंसर मिलता है। जबकि सेल्फी के डुअल कैमरा है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 3डी डेप्थ सेंसर लगा है।
  5. यह मोबाइल 5200mAh की दमदार बैटरी और 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग से लैस है।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors