Chandrayaan-3 : स्पेस साइंस पर बनी फिल्में व सीरीज जीत लेंगी आपका दिल

Chandrayaan-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के साथ ही इंडिया में एक नया इतिहास लिखा जा चुका है। अगर आपने भी करोड़ों भारतवासियों की तरह Chandrayaan 3 लैंडिंग को लाइव देखा तो कुछ ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे है जो स्पेस मिशन व साइंस बेस्ड हैं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों व सीरीज को नहीं देखा तो आपको जरूर देखना चाहिए। नीचे लिस्ट में बताई गई सारी फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

अंतरिक्ष पर बनी ये फिल्में व सीरीज

       फिल्में         प्लेटफॉर्म       आईएमडीबी रेटिंग
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट 8.7 प्राइम वीडियो
रॉकेट बॉयज 8.9 सोनी लिव
मिशन मंगल 6.5 डिज्नी प्लस हॉटस्टार
मिशन ओवर मार्स 7.5 जी5
अंतरिक्षम 9000 kmph 5.9 प्राइम वीडियो

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायण पर बेस्ड है। फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। वहीं, चंद्रयान 3 की लैंडिंग के अगले दिन यानी 24 अगस्त को हिंदी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

रॉकेट बॉयज

वेब सीरीज रॉकेट बॉयज की कहानी साइंटिस्ट डॉ. होमी भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई पर बेस्ड है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।

मिशन मंगल

जैसे मंगलयान को बनाने में कम खर्च आया था, ठीक उसी तरह फिल्म बनाने में भी 32 करोड़ रुपए के आस-पास का खर्च आया था। वहीं, फिल्म में हैवी विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था। इसके बावजूद फिल्म का बजट कम ही रहा था।

मिशन ओवर मार्स

एकता कपूर की वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स (एम.ओ.एम): द वुमेन बिहाइंड मिशन मंगल’ को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है। सीरीज चार महिला वैज्ञानिकों की एक प्रेरणास्पद कहानी है, जिन्होंने मार्स ऑर्बिटर मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में लगभग असंभव से लगने वाली तकनीकी दिक्‍कत को ठीक करने में आईएसए (इंडियन स्पेस एजेंसी) की मदद की।

अंतरिक्षम 9000 kmph

अंतरिक्षम 9000 kmph फिल्म साल 2018 में आई थी। साउथ सिनेमा पसंद करने वाले भी इस फिल्म को देख सकते हैं। इसमें एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अहम भूमिका निभाई है।