मिडिल क्लास फैमिली की असली कहानी दिखाती हैं ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट और बना डालें देखने का प्लान

Join Us icon
gullak to home shanti top 5 hindi web series show middle class Famliy life netflix prime video sony liv

इस समय ज्यादातर दर्शक घर पर बैठे OTT Platform पर फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar और Sony Liv जैसे कई पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नई-नई ओरिजनल Web Series को रिलीज किया जा रहा है। वहीं, इन्हीं सीरीज में से कुछ Best Hindi Web Series को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर खूब इंजॉय भी कर सकते हैं। इन वेब सीरीज में मिडल क्लास फैमिली में अक्सर होने वाली बातों को बखूबी ढंग से दिखाया गया है। इसलिए अगर आप एक मिडल क्लास या अपर मिडल क्लास Family के हैं तो इन सीरीज को देखकर कहीं ना कहीं आप खुद को इन सीरीज से कनेक्ट कर पाएंगे। तो चलिए आज आपको एक आम परिवार पर आधारित 5 शानदार वेब सीरीज की जानकारी देते हैं।

Gullak

गुल्लक के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं। अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो निश्चित रूप से आपकी कुछ पुरानी यादों को जरुर ताजा हो जाएंगी। घर में रखी हुई गुल्लक की तरह ही इस सीरीज में परिवार के हर छोटे बड़े पलों समेटे गया है। सीरीज के तीनों सीजन Sony Liv पर स्ट्रीम किए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: South Movie Soorarai Pottru को मिले 5 नेशनल अवॉर्ड, जानें किस OTT पर देख सकते हैं ये फिल्म

Ye Meri Family

Ye Meri Family के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकता है। सीरीज में 90 के दशक को दिखाया गया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बच्चे गर्मी की छुट्टियों से लेकर, ट्यूशन टीचर की डांट तक और फिर बेस्ट फ्रेंड के साथ अपनी जिंदगी के शानदार पलों को बिताते हैं। यह सीरीज आपके बचपन की यादों को ताजा करने का पूरा दम रखती है।

Home Shanti

अगर आपको Gullak Season 3 में मिश्रा परिवार की कहानी पसंद आई तो कुछ समय पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई होम शांती में जोशी परिवार की कहानी भी जरूर पसंद आएगी। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए अपना घर कितना मायने रखता है और वह इसे बनाने के लिए क्या-क्या करता है। इस सीरीज में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।

Home

‘होम’ को फ्री में जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज में एक इंडियन फैमिली के कई खूबसूरत पलों को दिखाया गया है। वहीं, जियो सिनेमा के अलावा इस सीरीज को आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। सीरीज़ में अन्नू कपूर मुख्य किरदार में नजर आते हैं। इसे भी पढ़ें: ये हैं OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

The Aam Aadmi Family

इस सीरीज के नाम से ही साफ है कि यह वेब सीरीज एक आम आदमी की फैमिली पर आधारित है। ‘द आम आदमी फैमिली’ शो पूरी तरह से अपने नाम को जस्टिफाई करती है। इस सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को बड़े खूबसूरती तरीके से दिखाया गया है। सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें MX Player पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here