GTA 5 डाउनलोड कैसे करें!(2024)

Join Us icon

जीटीए 5 (GTA 5) पीसी और मोबाइल पर खेले जाने वाले सबसे पॉपुलर गेम में से एक है। ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (GTA) 5 पीसी, लैपटॉप और कंसोल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे मोबाइल फोन पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इस गेम को रॉकस्टार गेम्स ने डेवलप किया है। GTA 5 आपको माइकल डी सांता, ट्रेवर फिलिप्स और फ्रैंकलिन क्लिंटन की खतरनाक और एक्शन से भरपूर कहानियों से रूबरू कराता है। ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी (Grand Theft Auto V) अभी भी एपिक गेम्स स्टोर, वाल्व स्टीम जैसे गेम स्टोर्स पर सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले और सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम में से एक है। यदि आप भी इस गेम को अपने मोबाइल या पीसी पर खेलना चाहते हैं, तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कैसे GTA 5 डाउनलोड कर सकते हैं?

GTA 5 डाउनलोड कैसे करें (PC में)

पीसी/लैपटॉप के लिए GTA 5 दुनियाभर में उपलब्ध है। हालांकि यह गेम फ्री नहीं है, इसे आपको गेम स्टोर्स से खरीदना होता है। GTA 5 को पीसी के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं, तो स्टीम (Steam), एपिक गेम्स स्टोर और आधिकारिक रॉकस्टार गेम्स स्टोर पर भी उपलब्ध है। यदि आप पीसी के लिए GTA V डाउनलोड करने के लिए स्टीम का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपने सिस्टम पर स्टीम ऐप (Steam app) डाउनलोड करना होगा। Steam app के जरिए GTA 5 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले आपको स्टीम वेबसाइट (https://store.steampowered.com/) पर जाना होगा। फिर यहां से विंडोज पीसी पर स्टीम ऐप डाउनलोड कर लें।

gta 5 kaise download kare

स्टेप-2:
अब आप नए अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन करें या आपके पास पहले से अकाउंट है, तो लॉगइन कर सकते हैं।
स्टेप-3: लॉगइन करने के बाद स्टीम ऐप पर GTA 5 सर्च करना है।
स्टेप-4: यहां उस GTA 5 वर्जन को सलेक्ट कर लें, जो आपके बजट के अनुरूप हो।
स्टेप-5: GTA 5 के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या अन्य पेमेंट मेथड का उपयोग करके भुगतान करें।
स्टेप-6: भुगतान की पुष्टि होने के बाद अपने पीसी पर GTA 5 प्राप्त करने के लिए डाउनलोड बटन प्रेस करें। पीसी पर डाउनलोड होने के बाद गेम खेल सकते हैं।

GTA 5 को एपिक गेम्स स्टोर से कैसे डाउनलोड करें

आप चाहें, तो स्टीम की तरह ही अपने पीसी पर एपिक गेम्स स्टोर से जीटीए 5 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करेंः

gta 5 kaise download kare

स्टेप-1: एपिक गेम्स स्टोर (https://store.epicgames.com/en-US/) वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद एपिक गेम्स अकाउंट में लॉगइन करें या फिर एक नया अकाउंट बना लें।
स्टेप-3: एपिक गेम्स लॉन्चर में GTA 5 को सर्च करें।
स्टेप-3: इसे डाउनलोड करने के लिए buy now बटन पर क्लिक करें और भुगतान करें। फिर इस गेम को डाउनलोड करें।

GTA V/GTA 5 सिस्टम रिक्वायरमेंट

जीटीए 5 गेम को पीसी पर खेलने के लिए निम्न सिस्टम की जरूरत होगीः
ओएसः विंडोज 8/8.1/10/11
सीपीयू : इंटेल कोर 2 क्वाड Q6600/AMD फेनोम 9850
जीपीयू : एनवीडिया जीफोर्स 9800 जीटी 1 जीबी/एएमडी एचडी 4870 1 जीबी
मेमोरी: 4 जीबी रैम

GTA V/GTA 5 के लिए रेकमंडेड सिस्टम रिक्वायरमेंट

ओएस : विंडोज 8/8.1/10/11
सीपीयू : इंटेल कोर i5 3470/AMD X8 FX-835
जीपीयू : एनवीडिया GeForce GTX 660/AMD HD 7870
मेमोरी: 8 जीबी रैम

GTA 5 पीसी फाइल साइज क्या है?

पीसी पर GTA 5 डाउनलोड करने और चलाने के लिए आपको कम से कम 100GB फ्री स्पेस को जरूरत पड़ेगी। वहीं प्ले स्टेशन यूजर्स के लिए 95जीबी स्पेस की जरूरत पड़ेगी। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए GTA 5 गेम फाइल को SSD पर डाउनलोड करना ज्यादा बेहतर हो सकता है।

GTA 5 डाउनलोड कैसे करें (Android Phone में)

GTA 5 आधिकारिक तौर पर Google Play Store या App Store पर उपलब्ध नहीं है (प्ले स्टोर पर Grand Theft Auto V: The Manual ऐप उपलब्ध है, जिसमें गेम से जुड़े बेसिक जानकारी मिलेगी), आप Steam Link का उपयोग करके Android और iOS डिवाइस पर GTA 5 खेल सकते हैं। यदि आपने स्टीम पर गेम खरीदा है, तो आप गेम को अपने स्मार्टफोन पर स्ट्रीम करने के लिए स्टीम लिंक का उपयोग कर सकते हैं। जानते हैं मोबाइल फोन पर GTA 5 गेम कैसे खेल सकते हैं:

स्टेप-1: पहले Steam Link  ऐप को एंड्रॉयड के लिए Google Play Store से डाउनलोड कर लें  या iOS के लिए ऐप स्टोर से स्टीम लिंक ऐप डाउनलोड कर लें।

Steam Link

स्टेप-2:
अब स्टीम लिंक ऐप को ओपन करें और अपने स्टीम अकाउंट से लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: अपने पीसी/लैपटॉप पर स्टीम के माध्यम से GTA 5 गेम को लॉन्च करें।
स्टेप-4: इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर गेम स्ट्रीम करने के लिए स्टीम लिंक पर GTA 5 आइकन पर क्लिक करें।

यहां आपको ध्यान रखना होगा कि स्टीम लिंक के माध्यम से GTA 5 सहित किसी भी गेम को स्ट्रीम करने के लिए फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। मोबाइल फोन और पीसी दोनों को हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन या 5जी नेटवर्क से जोड़ना बेहतर होगा। इसके साथ ही स्टीम लिंक के साथ एक कंट्रोलर का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि टच कंट्रोल में लेटेंसी की समस्याएं हो सकती हैं।

GTA 5 APK फाइल कैसे डाउनलोड करें

GTA 5 APK फाइल को पीसी पर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले आपको https://gta-v.en.softonic.com/download साइट पर विजिट करना है। इसे अपनी पीसी पर डाउनलोड करने के लिए आपको Download for PC बटन पर क्लिक करना होगा।

gta 5 kaise download kare

स्टेप-2:
अपने पीसी पर ‘डाउनलोड’ करें और पीसी फाइल में GTA 5 को सर्च करें।
स्टेप-3: फिर जिप फाइल को Extract करना होगा। इसके लिए Win Zip, WinRAR या फिर डिफाल्ट Windows कमांड का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप-4: यहां अब ‘इंस्टॉल’ बटन पर क्लिक करके इंस्टॉलर लॉन्च करें।
स्टेप-5: गेम इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
स्टेप-6: एक बार गेम इंस्टॉल हो जाने पर गेम खेलना शुरू करने के लिए स्क्रीन पर ‘जीटीए 5’ गेम आइकन पर क्लिक करें।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या दोस्तों के साथ GTA 5 ऑनलाइन खेल सकते हैं?

हां, आप GTA 5 गेम Online दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। GTA ऑनलाइन आपको अपना स्वयं का यूनिक कैरेक्टर बनाने की सुविधा भी देता है।

क्या GTA 5 लो-एंड पीसी पर चल सकता है?

चूंकि GTA 5 एक काफी पुराना गेम है, कई नए पीसी लो से मीडियम ग्राफिक्स सेटिंग्स पर गेम खेल सकते हैं। न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं के अनुसार, गेम पुराने सीपीयू और जीपीयू वाले पीसी पर चल सकता है। इसलिए कई खिलाड़ी कम या मध्यम ग्राफिक्स सेटिंग्स के साथ अपने सिस्टम पर GTA 5 चलाने में सक्षम हो सकते हैं।

GTA 5 एपीके डाउनलोड कैसे करें?

वेब पर कई GTA 5 APK डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि इनमें कई फेक हैं। हम आपको एंड्रॉयड मोबाइल फोन, आईफोन, पीसी और लैपटॉप पर गेम खेलने के लिए उपरोक्त चरणों का पालन करने की सलाह देंगे।

GTA 5 गेम कितने समय का है?

ग्रैंड ऑटो थेफ्ट 5 या जीटीए 5 काफी लंबा गेम है जिसे 100 प्रतिशत खत्म होने में कई घंटे लग सकते हैं। GTA 5 सिंगल प्लेयर कंपेन को शुरू से अंत तक पूरा होने में 31 घंटे लग सकते हैं। इसके अलावा, गेम में कुछ अतिरिक्त मिशन भी हैं। यदि आप दोनों को मिला दें, तो आपको लगभग 48 घंटे का गेमप्ले मिलेगा। इसके अलावा, गेम को पूरा करने में 79 घंटे का समय लगता है।

GTA 5 स्पीडरन रिकॉर्ड किसके पास है?

हालांकि गेम के सिंगल प्लेयर कंपेन मोड में 30 घंटे से अधिक समय लगता है, लेकिन स्पीडरनर इसे कुछ ही घंटों में पूरा करने में सक्षम हैं। वर्तमान GTA 5 स्पीडरन रिकॉर्ड YouTuber burhac के पास जाता है। उन्होंने यह गेम 6 घंटे 3 मिनट और 27 सेकेंड में पूरा किया है।

क्या मैं GTA 5 को बिना ग्राफिक्स कार्ड के i3 पर चला सकता हूं?

हां, यदि आपके पास Intel Core i3 प्रोसेसर है तो आप GTA 5 चला सकते हैं। मगर गेमप्ले काफी धीमा होगा। कंपनी का कहना है कि आपके पास न्यूनतम 4GB रैम और 85GB मुफ्त स्टोरेज के साथ Intel Core 2 क्वाड-कोर प्रोसेसर होना चाहिए। हालांकि इस गेम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपके पास न्यूनतम Nvidia 9800 GT 1GB GPU होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here