गूगल ने Play Store पर मौजूद सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया बैन

Google ने यह बैन सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप्स पर लगाया है। गूगल डायलर और फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डर पहले की तरह काम करते रहेंगे।

Join Us icon
Google bans all call recording apps on Play Store

Google ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर बैन लगाने जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पॉलिसी में ये बदलाव आज 11 मई से लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही फोन में इन-बिल्ट आने वाले कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के लिए भी गूगल ने कुछ भी बदलाव नहीं किए हैं। Google पिछले की सालों से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स और इनसे जुड़ी सेवाओं का विरोध करता आया है। गूगल का मानना है कि कॉल रिकॉर्डिंग यूज़र की प्राइवेसी का हनन है। यही कारण है कि गूगल के अपने डायलर ऐप में कॉल रिकार्डिंग के दौरान ‘यह कॉल रिकॉर्ड हो रही है’ का साफ़ और लाउड मैसेज सुनने को मिलता है।

गूगल ने साफ़ किया है कि ये बदलाव सिर्फ़ थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए मान्य होंगे। यानी गूगल डायलर की मदद से यूज़र्स कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आपके फ़ोन के डायलर ऐप में कॉल रिकॉर्डर प्री-लोडेड है तो यह फ़ीचर पहले की तरह काम करता रहेगा। गूगल ने उसके ऐप स्टोर पर मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बैन कर दिया है।

Truecaller ने हटाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर

गूगल के कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बैन करने के ऐलान के साथ ही Truecaller ने अपने प्लेटफॉर्म से कॉल रिकॉर्डिंग का फ़ीचर हटा दिया है। ट्रूकॉलर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गूगल डेवलरपर प्रोग्राम पॉलिसी के अपडेट के चलते हम कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर बंद कर रहे हैं। यह अपडेट उन स्मार्टफ़ोन यूज़र्स को प्रभावित नहीं करेगा जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा इन-बिल्ट मौजूद है।

ट्रूकॉल ने अपने बयान में यह भी बताया कि हमने अपनी ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग के फ़ीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन यूज़र्स की माँग के चलते पेश किया था। ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग सभी यूज़र्स के लिए फ़्री थी, जो यूज़र्स परमिशन के बाद एक्टिव होती थी। यह कॉल रिकॉर्डिंग Google Accessibility API के फीचर का हिस्सा था। यह भी पढ़ें : Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन के डिजाइन से उठा पर्दा, भारत में जल्द कर सकता है एंट्री

गूगल ने रियल टाइम कॉल रिकॉर्डिंग एंड्रॉयड 6 और इन- कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग माइक्रोफ़ोन एंड्रॉयड 10 से ब्लॉक कर दिया था। हालाँकि कुछ ऐप्स Android पर मौजूद लूप होल्स और एक्सेबिलिटी सर्विस के ज़रिए कॉल रिकॉर्डिंग की सर्विस प्रोवाइड कर रहे थे। ऐसे ऐप्स को अब गूगल ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से बैन कर दिया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर लगी मुहर, Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here