दुनिया के स्मार्टफोन मार्केट में दिखी बड़ी गिरावट, देखें कौन है आगे

Join Us icon
Highlights

  • मार्केट में 7.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
  • गिरावट के बावजूद भी Samsung कंपनी अव्वल रही है।
  • अन्य कंपनियों ने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस दी है।

स्मार्टफोन बाजार की हलचल इस बार कुछ अलग ही आंकड़े बयां कर रही है। साल 2023 की दूसरी तिमाही के लिए आईडीसी रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में 7.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यह पिछले साल के मुकाबले एक बड़ा अंतर है। आइए, आगे आपको इस पूरी रिपोर्ट का लेखा-जोखा विस्तार से बताते हैं।

Samsung और Apple आगे

सैमसंग ने 2023 के दूसरे क्वार्टर में 53.5 मिलियन शिपमेंट सेल की हैं। जहां कंपनी का मार्केट शेयर 20.2 प्रतिशत रहा है। लेकिन साल दर साल होने वाली गिरावट 15.2 प्रतिशत रही है। आईडीसी की रिपोर्ट में प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर रहा है। 2023 दूसरे क्वार्टर में कंपनी ने 42.2 मिलियन शिपमेंट सेल की हैं। कंपनी का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत रहा है। इस प्रतिशत के बावजूद भी 6.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Global Smartphone Shipments Continue to Decline with 7.8% q2 2023

घाटे में जा रही शाओमी और ओप्पो

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Xiaomi का नाम तीसरे नंबर पर है। जिसने कुल मिलाकर 33.2 मिलियन शिपमेंट सेल की हैं। साथ ही मार्केट शेयर 12.5 प्रतिशत का रहा है। इस बड़े परसेंटेज के बावजूद भी कंपनी दूसरे क्वार्टर में सबसे ज्यादा गिरावट वाली कंपनी बन चुकी है। साल दर साल होने वाली गिरावट पर नजर डालें तो अब तक 16 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है। बता दें कि जहां पिछले कुछ सालों तक कंपनी अव्वल रह चुकी है अब बुरी तरह घाटे में जाती दिख रही है। ऐसा ही हाल Oppo का भी है। कंपनी ने 25.4 प्रतिशत शिपमेंट सेल की हैं और मार्केट शेयर 9.6 प्रतिशत का रहा है। जबकि 7.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

IDC Worldwide Smartphone Shipments Continue to Decline with 7.8% Drop in the Second Quarter, According to IDC

अन्य कंपनियों ने किया बेहतर

अगर अन्य कंपनियों की बात करें तो इसमें Infinix, Tecno, Itel और अन्य कंपनियों ने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। रिपोर्ट बताती है कि सभी ब्रांड ने मिलजुल कर 25.3 मिलियन शिपमेंट सेल की हैं और मार्केट शेयर 9.5 प्रतिशत रहा है। जिसका मतलब है कि जहां सैमसंग, एप्पल, शाओमी और ओप्पो में गिरावट देखने को मिली है अन्य कंपनियां बेहतर करते दिख रही हैं।

आखिर में आपको बताते चलें कि दुनिया में कुल मिलाकर 265.3 मिलियन शिपमेंट सेल हुई हैं। जहां 2023 के दूसरे क्वार्टर में नंबर 7.8 प्रतिशत लुढ़क गया है। अब देखना होगा कि इस गिरते स्तर के बाद कंपनियां क्या कुछ नया करती हैं। जिससे साल 2023 का अगला क्वार्टर अच्छा साबित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here