अब जियोनी ला रहा है 4 कैमरे वाला फोन एस11 व जियोनी एस11लाइट की है तैयारी

Join Us icon

दिसंबर माह में जियोनी कंपनी ने अपनी एस सीरीज़ का स्मार्टफोन एस10 लाइट भारतीय बाजार में पेश किया था। वहीं अब जानकारी सामनें आ रही है कि कंपनी देश में इसी सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए एस11 और एस11 लाइट स्मार्टफोन भी जल्द लॉन्च करेगी। 91मोबाईल्स का सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस माह अंत तक जियोनी इंडिया दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स को देश में लॉन्च कर देगी।

गौरतलब है कि जियोनी इंडिया ने हाल ही में एक टीज़र जारी किया था, जिसमें किसी नए फोन के जल्द ही सामनें आने की बात कही गई थी। इस टीज़र में “All Eyes on Gionee, #coming soon” लिखा गया था। वहीं कंपनी से जुड़े सूत्रों में हमारी टीम को बताया है कि यह आने वाला स्मार्टफोन जियोनी एस11 और उसका दूसरा वेरिएंट एस11 लाइट होगा। इस फोन की कीमत कंपनी द्वारा 25,000 रुपये से कम रखी जाएगी।

gionee-s11-1

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जियोनी एस11 की सबसे बड़ी खासियत इसके 4 कैमरा सेंसर होंगे। फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर होंगे वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 5.0 अमिगो ओएस आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश होगा तथा 4जीबी रैम के साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करेगा।

5,000एमएएच बैटरी वाले माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस की सेल हुई शुरू, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

वहीं जियोनी एस11लाइट स्मार्टफोन 5.0 अमिगो ओएस आधारित एंडरॉयड नुगट के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में कंपनी द्वारा 4जीबी की रैम दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

gionee-s11-2

जियोनी एस11 तथा जियोनी एस11 लाइट स्मार्टफोन बेज़ल लेस डिजाईन पर बने हैं जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किए जाएंगे। जियोनी एस11 में जहां 5.99-इंच की फुलएचडीप्लस डिसप्ले दी जाएगी जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी वहीं जियोनी एस11लाइट में 5.7-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले देखने को मिलेगी।

आईफोन की बैटरी हुई ब्लास्ट, 7 लोग हुए जख्मी

डुअल सिम और 4जी सपोर्ट के साथ ही​ जियोनी एस11 में 3,410एमएएच की बैटरी दी जाएगी तथा जियोनी एस11लाइट को 3,030एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में जियोनी एस11 को जहां ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा वहीं जियोनी एस11लाइट डार्क ब्लू, ब्लैक और गोल्ड ह्यू कलर में पेश किया जाएगा। बहरहाल फोन लॉन्च ​की आॅफिशियल डेट और फोन की कीमत को लेकर कंपनी की घोषणा का इंतजार है।