जियोनी एम7 पावर के बाद इसका प्लस वेरिएंट होगा लॉन्च, और भी दमदार होगा यह फोन

Join Us icon
low budget phone Gionee F8 Neo launched in india at rs 5499

कल ही टेक कंपनी ​जियोनी ने भारत में अपना पहल बेज़ल लेस स्मार्टफोन एम7 पावर लॉन्च किया था। यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। वहीं अब जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही इस फोन का एक और वर्ज़न एम7 प्लस के रूप में लॉन्च करने जा रही है। एम7 प्लस को स्पेसिफिकेशन्स् के साथ चीनी बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया है।

5,000एमएएच बैटरी से लैस बेज़ल लेस स्मार्टफोन जियोनी एम7 पावर लॉन्च

जीएफएक्सबेंच पर जियोनी एम7 प्लस को लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है। लिस्टिंग के अनुसार जियोनी का यह फोन 6.43-इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस होगा। एम7 पावर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका प्लस वर्ज़न भी बेज़ल लेस डिजाईन पर ही पेश किया जाएगा। फोन में 2160×1080 पिक्सल का स्क्रीन रेज्ल्यूशन देखने को मिल सकता है।

gionee-m7-plus

लीक के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर आधारित होगा तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश ​किया जाएगा। कंपनी की ओर से एम7 प्लस में 6जीबी की रैम दी जाएगी तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की होगी।

जियोनी ला रहा है चार कैमरे वाला फोन, 16+8 एमपी सेल्फी के साथ होगा 16+5 एमपी का रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। जियोनी एम7 प्लस को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन 26 नवंबर को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जा सकता है।