7,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 रुपए का डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दें ये ऑफर

Join Us icon
samsung galaxy m51 officially launched in india know all specs features price sale

फेस्टिव सीजन को देखते हुए Samsung ने अपने कई स्मार्टफोन्स पर डील की घोषणा की है। इन्ही डील में से एक शानदार ऑफर Galaxy M सीरीज के अंदर आने वाले सबसे धांसू फोन Galaxy M51 पर दी जा रही है। दरअसल, इस फोन आकर्षक छूट और ऑफर्स के साथ अमेजन इंडिया पर खरीदा जा सकता है। Galaxy M51 की कीमत 24,999 रुपये है. सैमसंग ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि इस फ़ोन को कस्टमर्स 19,499 रुपए में ही ख़रीद सकते हैं। आइए आगे आपको इस डील के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

डिस्काउंट

Galaxy M51 की खरीदारी पर 3,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर ऑफर के तहत ये फोन 22,499 रुपये में लिस्ट है। इसके अलावा 3,000 रुपए का कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note20 FE जल्द करेगा एंट्री, ऑफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट
galaxy-m51-offer

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, डिवाइस में 8 जीबी तक की रैम और हैंडसेट में 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में रियर पर क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है।

बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप की ही तरह Samsung Galaxy M51 का सेल्फी कैमरा भी शानदार है। सैमसंग का यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो डिसप्ले के उपरी हिस्से पर लगे पंच-होल में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है किफायती Samsung Galaxy M02, जानें हर डीटेल
top smartphone with 64 megapixel camera in india

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। इसके अलावा फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सैमसंग के इस फोन में 7000mAh की बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here