Exclusive : Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 का पोस्टर रिटेल स्टोर से हुआ लीक, अगले सप्ताह होंगे लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy A51 launched with 8gb ram 128gb storage battery quad camera specs sale offer price

Samsung ने पिछले महीने ही में इंटरनेशनल टेक मार्केट में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च किए थे। ये दोनों ही डिवाईस वियतनाम में उतारे गए थे। Samsung Galaxy A51 जहां 27 दिसंबर से ही वियतनाम में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है वहीं Samsung Galaxy A71 आने वाले दिनों में वहां बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों स्मार्टफोंस का इंतजार इंडियन यूजर्स द्वारा भी बेसब्री के किया जा रहा है। 91मोबाइल्स इन्हीं यूजर्स के लिए ऐसी खबर लेकर आया है जिसे जानकारी उनका यह इंतजार और भी चरम पर पहुॅंच जाएगा। हमें खबर मिली है कि Galaxy A51 और Galaxy A71 दोनों ही फोन अब बेहद जल्द भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं। फोन का लॉन्च इतना करीब है कि इन फोंस के पोस्टर दिल्ली/एनसीआर की दुकानों पर भी लग चुके हैं।

91मोबाइल्स को दिल्ली/एनसीआर के रिटेल स्टोर्स पर Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 का पोस्टर लगा मिला है। ये दोनों अलग अलग हैं जहां एक में Galaxy A51 तो दूसरे में Galaxy A71 स्मार्टफोन छपा हुआ है। इस पोस्टर्स पर न सिर्फ फोन का नाम छपा है बल्कि साथ ही फोन की फोटोज़ को भी प्रमुखता से लगाया गया है। फोन के पोस्टर सामने आने से यह साफ हो गया है कि गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एंट्री लेने को तैयार है और सैमसंग किसी भी पल इन फोंस की लॉन्च डेट की धोषणा कर सकती है। वहीं हमें मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों स्मार्टफोन अगले सप्ताह ही इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Exclusive tech news Samsung Galaxy A51 a71 launching in india next week price sale retail store poster leak

Exclusive tech news Samsung Galaxy A51 a71 launching in india next week price sale retail store poster leak

Samsung Galaxy A51

अगर बात करें गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.5-इंच, फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन सैमसंग के Exynos 9611 चिपसेट ऑक्टा कोर (क्वाड 2.3GHz + क्वाड 1.7GHz) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB व 128GB की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme 5i, 9 जनवरी को आएगा इंडिया

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP, F2.0 के साथ डेप्थ मेन सेंसर, 5MP, F2.2 मेक्रो सेंसर, 5MP, F2.4 अल्ट्रा-वाइड और 12MP, F2.2 सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Samsung Galaxy A71

अगर बात करें Galaxy A71 की तो इसमें 6.7-इंच फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा कोर (डुअल 2.2GHz + हेक्सा 1.8GHz) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोसएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S10 Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का मेन डेप्थ सेंसर F1.8, 5MP मेक्रो सेंसर F2.2, 5MP अल्ट्रा वाइड F2.4 और 12MP, F2.2 सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा फोन में 32MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here