[Exclusive] OPPO F21 Series का इंडिया लॉन्च हुआ तैयार, देखें कब होगी मार्केट में एंट्री और क्या होगा Price

Join Us icon
OPPO Reno 7 series launching soon in india know Pro 5G phone Price specs sale offer

OPPO को लेकर काफी पहले ही यह खबर सामने आ गई थी कि कंपनी अपनी ‘एफ21 सीरीज़’ पर काम कर रही है और दिवाली के करीब इसे भारतीय बाजार में उतार देगी। लेकिन सीरीज़ के आने में थोड़ी देरी हो गई जिसकी वजह Global CHip Shortage मानी जा रही है। वहीं अब फिर से इस सीरीज़ की बात उठी है और 91मोबाइल्स अपने सूत्रों के जरिये OPPO F21 Series की लॉन्च टाईमलाईन से लेकर इसके बजट व कीमत की जानकारी भी एक्सक्लूसिव लेकर आया है।

OPPO F21 Series

प्राप्त जानकारी अनुसार ओपो एफ21 सीरीज़ को अब कंपनी द्वारा अगले साल यानी 2022 में ही बाजार में लाया जाएगा। हालांकि ओपो इस सीरीज़ के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं लेगी लेकिन साल की पहली तिमाही के अंतिम पड़ाव यानी मार्च 2022 तक ही ओपो एफ21 सीरीज़ मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो पाएगी। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन मॉडल 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बजट में शामिल रहेंगे। 91मोबाइल्स को बताया गया है कि OPPO F21 series लुक और स्टाईल के मामले में OPPO Reno7 series से ज्यादा बेहतर और अटरेक्टिव होने वाली है।

Exclusive tech news OPPO F21 Series India Launch timeline Price Detail revealed
OPPO F19

OPPO Reno7 Pro 5G Phone

हाल ही में लॉन्च हुए ओपो रेनो7 प्रो की बात करें तो यह मोबाइल फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 12 के साथ यह फोन 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक डिमेनसिटी 1200 मैक्स चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 12,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ MOTO G31, Xiaomi और Realme के लिए बड़ी चुनौती!

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno7 Pro 5G के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno7 Pro में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स709 सेंसर दिया गया है।

OPPO Reno7 Pro 5G Phone Launched know feature Specs price sale details

OPPO Reno7 Pro 5G में कंपनी ने डुअल बैटरी का इस्तेमाल किया है। इन दोनों की कैपेसिटी 2,250एमएएच है जो एक साथ मिलकर 4,450एमएएच की पावर देती है। यह स्मार्टफोन Super flash charging 65W तकनीक से लैस है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3699 युआन (तकरीबन 43,000 रुपये) तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3999 युआन (तकरीबन 46,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here