Infinix ला रही है इंडिया का सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन, कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

Infinix को लेकर पिछले हफ्ते ही यह खबर सामने आई थी कि यह टेक ब्रांड इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट् में खुलासा हुआ था कि नई सीरीज़ के साथ ही इनफिनिक्स इंडिया में अपना पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन भी उतारेगी। वहीं अब इस खबर को और भी पुख्ता करते हुए 91मोबाइल्स ने अपने सूत्रों के जरिये जानकारी निकाली है कि Infinix का यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि Infinix का यह आगामी मोबाइल भारत का सबसे सस्ता पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा।

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से जानकारी मिली है कि Infinix अगले महीने तक अपना नया पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी और इस डिवाईस की कीमत 10,000 रुपये से भी कम की होगी। यह स्मार्टफोन इनफिनिक्स का ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय बाजार का सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। सूत्रों से हमें यह खबर भी मिली है कि Infinix के बाद Tecno भी भारत में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगी। गौरतलब है कि इनफिनिक्स और टेक्नो दोनों ब्रांड चीनी कंपनी Transsion Holdings Limited के ही हैं।

Infinix Hot 8

Infinix के पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह आगामी डिवाईस मीडियाटेक के चिपसेट पर रन करेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले मोबाइल के साथ Infinix एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत करेगी। Infinix की इस नई सीरीज़ और इसके तहत लॉन्च होने वाले डिवाईसेज़ को एक ‘सेल्फी सेंट्रिक’ स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जो लो बजट में ही बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Infinix

इनफिनिक्स अपने प्रोडक्ट्स की कीमत को बेहद एग्रेसिवली पेश करती है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले इस ब्रांड के स्मार्टफोन कम कीमत पर ही लॉन्च किए जाते हैं। इनफिनिक्स के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन की बात करें तो Infinix S5 Lite पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Infinix S5 Lite में 1600 x 760 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित एक्सओएस 5.5 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां फ्लैश लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और एक क्यूवीजीए सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए Infinix S5 Lite 16 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।