JioFiber से भी सस्ते हैं इस कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगी 300Mbps तक की स्पीड

Join Us icon

भारत में कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैं जो देश के लगभग सभी सर्किलों में ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करते हैं। इन सर्विस प्रोवाइडर में सबसे ज्यादा फेमस Reliance JioFiber है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रिलायंस जियोफाइबर से भी बेहतर और अच्छे प्लान Excitel के पास मौजूद हैं। हाल ही में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्साइटल ने कुछ नए प्लान्स को पेश किया है, जिनकी कीमत रिलायंस जियो से कम और बेनिफिट्स ज्यादा हैं। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में Excitel Broadband Plans के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Excitel Broadband Plan

अगर बात करें एक्साइटल के ब्रॉडबैंड प्लान की तो कंपनी के पास 100Mbps, 200 Mbps और 300 Mbps तेज स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स मौजूद हैं। वहीं, Excitel Fiber First प्लान अनलिमिटेड डाटा के साथ आते हैं। इसके अलावा Excitel के साथ एक बात अच्छी है कि आपको फाइबर कनेक्शन के लिए कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा। ONU डिवाइस के लिए 2000 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

internet-speed

100 एमबीपीएस स्पीड वाला बेस प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस प्लान की कीमत 799 रुपये और 899 रुपये प्रति माह है। वहीं, इन प्लान की खास बात है कि आप इन प्लान को जितने लंबे समय के लिए चुनेंगे यह उतने ही सस्ते आपको पड़ेंगे। अब आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे तो हम आपको उदहारण के तौर पर समझाते हैं। अगर आप Excitel 100Mbps को एक ही बार में 12 महीने का प्लान लेना पड़ता है। वैसे इस प्लान की प्रतिमाह कीमत 699 रुपए की जगह 399 रुपए पड़ेगी। लेकिन, इसके लिए आपको 12 महीने का पेमेंट एक साथ करना होगा।

नीचे दी गई फोटो में आप प्लान को देख सकते हैं।

exitel-plan

इसकी तुलना में, JioFiber अपने 100 एमबीपीएस प्लान को उसी कीमत पर पेश करता है, जिस कीमत पर एक्साइटल का 100 एमबीपीएस प्लान (699 रुपये प्रति माह) है। हालांकि, JioFiber हर महीने डाटा लिमिट 3.3TB है, जबकि Excitel के प्लान अनलिमिटेड डाटा के साथ आते हैँ।

नोट: गौर करने वाली बात जियो फाइबर और एक्साइटल प्लान्स की कीमत बिना टैक्स की है, यानी आपको इसपर टैक्स भी लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here