भारत का पहला Rugged फोन easyfone Shield हुआ लॉन्च, न गिरने पर टूटेगा और न पानी में होगा खराब

Easyfone ने इंडिया के पहले और ट्रूली Rugged Phone को ऑफिशियल तौर पर लन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है। Easyfone Shield को इंडिया का सबसे दमदार फोन माना जा रहा है क्योंकि यह स्क्रैच रेजिस्टेंट, ड्रॉप रेजिस्टेंट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा फोन में कई और खास फीचर दिए गए हैं चलिए आगे आपको Easyfone Shield फीचर फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं जैसे कि इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन।

Easyfone Shield का प्राइस

अगर बात करें कीमत की तो Easyfone Shield को कंपनी ने 6,499 रुपए की कीमत में पेश किया है। इस फीचर फोन को कंपनी ने Black और Orange कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसकी ऑफलाइन उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: 15,600mAh की बैटरी वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, पटखने और गिरने से भी नहीं टूटेगा

Easyfone Shield की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो Easyfone Shield फोन में 2.8 इंच IPS स्क्रीन दी गई है जो कि 320 x 240 पिक्सल रिजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 32 MB की रैम और 32 MB की स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 MB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। हालांकि, इसमें फ्रंट कैमरा मौजूद नहीं है। इसे भी पढ़ें: 13200mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 48MP का मेन कैमरा भी

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 2G सपोर्टस जीएसएम, GPRS, Micro USB Port, Bluetooth Support, Wi-Fi और 3.5mm ऑडियो जैक है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप देने के लिए 2500 mAh की बैटरी है। फोन का वजन 170 gm है। इससे पहले किसी कंपनी ने इंडिया के लिए ट्रूली रगड फोन पेश नहीं किया है।