Free में देखनी है OTT की फिल्में व सीरीज तो डाउनलोड करें SugarBox ऐप

Join Us icon
download movies for free to watch offline sugarbox mobile app
सांकेतिक तस्वीर

Free OTT Movies: अगर आप ऐसी जगह हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) की समस्या है या आपके फोन में मोबाइल डाटा ही नहीं तो अब आप ऐसी स्थिति में भी फ्री में अनलिमिटेड फिल्में और शो डाउनलोड (Free Movies Download) कर सकते हैं। अगर आपको यह मजाक लग रहा है तो आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच बात है। दरअसल, एक स्टार्टअप ने यह सच कर दिखाया है। भारतीय स्टार्टअप कंपनी SugarBox के ऐप को गूगल प्ले स्टोर और Apple के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड प्रीमियम फिल्में और शोज डाउनलोड (Download Movies For Free) कर देख सकते हैं। आइए आगे जानते हैं इस ऐप में कौन से और कैसे कंटेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।

किसने बनाया SugarBox?

आपको बता दें कि SugarBox को 2017 में मुंबई बेस्ड Margo Networks Private Limited. In ने बनाया था। लेकिन, Zee Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) ने कंपनी को अधिग्रहीत कर लिया था।

sugarbox

ऐप डाउनलोड के लिए लगेगा इंटरनेट

यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 14एमबी का यह ऐप एक बार डाउनलोड करने के बाद सेट कर लें। इसके बाद आप बिना इंटरनेट और नेटवर्क के ऐप से अनलिमिटेड प्रीमियम फिल्में व शोज डाउनलोड कर पाएंगे।

sugarbox-app

आपको बता दें कि SugarBox ने अपने राउटर सीएससी सेंटर पर लगाए हैं इसलिए आपको SugarBox ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इस सेंटर के 100 मीटर के दायरे के आस-पास होना जरूरी है। गौरतलब है कि SugarBox का राउटर भी किसी वाई-फाई राउटर की तरह ही काम करता है। फोन के वाई-फाई से SugarBox के वाईफाई को कनेक्ट करना है। इसके बाद बिना किसी नेट और कनेक्टिविटी के आप फिल्में व शोज डाउनलोड कर सकेंगे।

free-ott-apps

SugarBox के ऐप में बिना अटके हुए एचडी क्वालिटी में फिल्में देख सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं। फिलहाल SugarBox पर Zee5 एप के तमाम कंटेंट मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SugarBox फिलहाल देश के 250 से सेंटर पर अपनी सर्विस दे रहा है, जिसमें Maharashtra, Haryana, Uttarakhand और Uttar Pradesh जैसे राज्य शामिल हैं।

नोट: यदि आप भी अपने गांव के किसी सीएससी सेंटर पर SugarBox को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here