चट्टान जैसी मजबूती वाला DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

DOOGEE S89 Pro स्मार्टफ़ोन को मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर और 12000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
DOOGEE S89 Pro rugged smartphone launch, price and specifications

ड्यूरेबल स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी DOOGEE ने अपना लेटेस्ट फ़ोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफ़ोन DOOGEE S89 Pro के नाम से पेश किया गया है। इ स्मार्टफ़ोन की मज़बूती को लेकर कंपनी का दावा है कि अगर ये किसी चट्टान पर भी पटक दिए जाए तो ये टूटेगा नहीं। इसके साथ ही पानी में गिरने पर भी स्मार्टफ़ोन को कुछ नहीं होगा। DOOGEE S89 Pro स्मार्टफ़ोन को मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर और 12000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। DOOGEE S89 Pro स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में बड़े डिस्काउंट के साथ लॉन्च किया है। यह फ़ोन AliExpress से ख़रीदा जा सकता है। यहाँ हम आपको इस स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे डिस्काउंट और इस फ़ोन की खूबियों के बारे में बता रहे हैं।

DOOGEE S89 Pro कीमत और ऑफर

DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और एडवांस फीचर के साथ पेश किया गया है। यह फोन रग्ड स्मार्टफोन है जिसे एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन में यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन को 319 डॉलर (करीब रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। AliXepress पर यह स्मार्टफोन को डिस्काउंटेड प्राइस 269 डॉलर (करीब रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कुछ बॉयर्स को 30 डॉलर का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस फोन को को मात्र 239 डॉलर (करीब रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 29 जुलाई तक डिस्काउंटेड क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

DOOGEE S89 Pro

DOOGEE S89 Pro फीचर्स

DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन में 6.3-इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 12 OS पर रन करता है। यह रग्ड स्मार्टफोन IP68/ 69K रेटिंग और मिलिट्री स्टेंडर्ड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉक रजिस्टेंट है। यह फ़ोन भीगने या नीचे गिरने पर भी टूटता या ख़राब नहीं होता है।

DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन में रोबोट शेप कैमरा बंप दिया गया है जो RGB लाइटिंग के साथ आता है। RGB लाइट को यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन MediaTek P90 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : 44MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V21 5G को 11,000 रुपये कम में खरीदें, जानें क्या है ऑफर

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा 64MP Sony प्राइमरी कैमरा, 20MP नाइट विजन कैमरा और 8MP वाइड एंगल कैमरा के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 12000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here