Delhi Crime Season 2 सीरीज आई पंसद तो अभी देख डालें ये 10 क्राइम बेस्ड Web Series

Join Us icon
delhi crime season 2 teaser release shefali shah as dcp delhi police netflix

Delhi Crime Season 2 को पहले सीजन की तरह ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, अगर आपको भी Netflix पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का सीजन 2 पंसद आया है तो हम आपको आज 10 ऐसी Web Series की जानकारी देने वाले हैं जो कि Delhi Crime shows की तरह ही क्राइम बेस्ड (crime-based shows) हैं। अगे बताई जाने वाली सीरीज में आपको रोमांचक और खोजी कहानियों के साथ शानदार अभिनय और चौंकाने वाले मोड़ दिखाई देंगे। आइए बिना दे करे आपको दिल्ली क्राइम जैसे इन 10 शोज के बारे में बताते हैं।

Delhi Crime-like shows की लिस्ट

5 web series based on real life story

    • Breathe
    • Pataal Lok
    • Sacred Games
    • Jamtara
    • Bhaukaal
    • Aranyak
    • She
    • Abhay
    • Asur
    • Apharan

1. Breathe

ब्रीद अमेजन प्राइम पर मौजूद एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज के दो सीजन हैं।कि एक पिता अपने मरते हुए बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है। ब्रीद के साथ, आप सीजन 2 भी देख सकते हैं – ब्रीद: इनटू द शैडो, अभिषेक बच्चन और अमित साध अभिनीत एक और रोमांचक क्राइम ड्रामा। दोनों ही सीजन नें अमित साध एक पुलिस ऑफिसर कबीर सावंत की भूमिका में हैं जो अपनी गंभीर अदाकारी में आपको खूब पसंद आएंगे। जैसा कि हमने बताया कि Breathe के दोनों सीजन को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इस सीरीज को 8.3 IMDB Rating भी प्राप्त है।

2. Paatal Lok

Tarun Tejpal की novel The Story of My Assassins and stars पर आधारित पाताल लोक एक Crime fiction Web Series है। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसमें पुलिस, पत्रकार और गुनहागारों के बीच के तालमेल को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज़ में Jaideep Ahlawat ने दिखाया है कि असली हरियाणवी बोली कैसी होती है। वहीं Abhishek Banerjee, Neeraj Kabi और Swastika Mukherjee ने शानदार अभिनय किया है।

3. Sacred Games

सबसे लोकप्रिय क्राइम बेस्ड सीरीज में से एक सेक्रेड गेम्स है, जो विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। यह नव-नोयर अपराध सीरीज भारत की पहली नेटफ्लिक्स मूल है और इसका सीज़न 1 साल 2018 में रिलीज़ किया गया था और सीज़न 2 साल 2019 में रिलीज़ किया गया था। सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनमें से प्रत्येक ने एक पुलिस वाले और एक अपराधी के रूप में प्रभावशाली प्रदर्शन दिया है।

4. Jamtara – Sabka Number Ayega

Jamtara Season 2 को OTT Platform Netflix पर September 23 में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले आप इसके सीजन 1 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यह वेब सीरीज झारखंड राज्य के जामताड़ा शहर में चल रही फेक कॉल सेंटर के ऊपर बनी है। वेब सीरीज़ में Phishing जैसे ऑनलाईन हैक व फ्रॉड की कहानी को दर्शाया गया है।आपको याद दिला दें कि साल 2014 से 2018 तक जामताड़ा सच में ही फिशिंग हब बन गया था और इस वेब सीरीज में यही दिखाया गया है कि किस तरह से लोगों को कॉल कर उनकी बैकिंग डिटेल्स हासिल की जाती है और अकाउंट से पैसे निकाले जाते है। साइबर क्राइम की सच्ची वारदात पर आधिरित इस सीरीज में यही सब दिखाया गया है।

5. Bhaukaal

इस सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कितना ‘भौकाल’ देखने को मिलेगा। कुछ समय पहले ही में इस सीरीज का भी दूसरा पार्ट एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था। रक्तांचल की तरह इस सीरीज को भी फ्री में देखा जा सकता है। यह सीरीज उत्तर प्रदेश के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के काले इतिहास और रियल लाइफ सिंघम – नवनीत सिकेरा पर आधारित है। इस सीरीज में आईपीएस नवनीत सिकेरा का किरदार मोहित रैना ने निभाया है। भौकाल के दोनों ही पार्ट अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से अभी भी ओटीटी पर हलचल मचाए हुए हैं।

6. Aranyak

Netflix पर मौजूद Aranyak भी एक शानदार क्राइम बेस्ड सीरीज है। इस सीरीज के तहत रवीना टंडन ने भी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। 10 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई आरण्यक में रवीना ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इस सीरीज में रवीना पूरी कहानी में वह सिरोना नाम के एक काल्पनिक पुलिस थाने की मुख्य अधिकारी बनी हैं, जिसका नाम है कस्तूरी डोगरा।

7. SHE

SHE नेटफ्लिक्स की काफी पॉपुलर क्राइम सीरीज में से एक है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें अदिति पोहनकर ने एक महाराष्ट्र पुलिस की कांस्टेबल का किरदार निभाया है। वह सीरीज में ड्रग माफिया का पर्दाफाश करने के लिए अंडर कवर रहकर काम करती है। इस सीरीज का निर्देशन आरिफ अली और अविनाश दास ने किया है।

8. Abhay

अभय ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर मौजूद अपराध-आधारित ड्रामा सीरीज है, जिसमें कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह एक चतुर और साहसी पुलिस अधिकारी हैं। अब तक, ZEE5 पर तीन सीज़न रिलीज़ किए जा चुके हैं, जिसमें हर सीज़न के साथ प्लॉट और गहरा और गहरा होता जा रहा है। अगर आप कुछ नया और क्राइम बेस्ड कंटेंट देखना चाहते हैं तो इस सीरीज के तीनों सीजन देखे जा सकते हैं।

9. Asur

साल 2020 में आई अरशद वारसी की वेब सीरीज ‘असुर’ रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियों रही थी। इस सीरीज को वूट सेलेक्ट पर रिलीज किया गया था। वहीं, Asur के अब दूसरे सीजन आने की खबरें सामने आ रही हैं। अगर बात करें इस वेब सीरीज की तो इसमें साइंस और माइथोलॉजी को मिलाकर एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की गई है जिसे देखने पर काफी मजा आता है।

10. Apharan

यह एक एक्शन-सस्पेंस वेब सीरीज है जिसके दो सीजन आ चुके हैं। Apharan Season 2 2022 और Apharan Season 1 के सभी episodes online MX Player,Jio Cinema, AltBalaji,Voot पर देखे जा सकते हैं। इस सीरीज में अरुणोदय सिंह लीड रोल में हैं जो कि उत्तराखण्ड पुलिस में सीनियर इंस्पेक्टर रूद्र श्रीवास्तव का किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here