CMF Phone 1 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस ब्रांड ने किए कंफर्म, भारतीय कीमत हुई लीक

Join Us icon
cmf-phone-1-key-specs-confirmed-india-price-leaked

नथिंग की सब ब्रांड CMF भारतीय बाजार में अगले महीने नया डिवाइस लेकर आ रही है। इसे CMF Phone 1 नाम से 8 जुलाई लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड द्वारा फ्लिपकार्ट टीजर में प्रमुख डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन कंफर्म हुए हैं। वहीं, लीक में मोबाइल की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ गई है। आइए, आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: टिपस्टर के अनुसार CMF Phone 1 में 6.7 इंच की sAMOLED LTPS स्क्रीन मिल सकती है जो कंपनी भी कंफर्म कर चुकी है। इस स्क्रीन पर 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और FHD+ रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है। यही नहीं इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।
  • प्रोसेसर: CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलने की डिटेल मिली है।
  • मेमोरी: यह नया डिवाइस 6GB व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी दी जा सकती है।
  • कैमरा: फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। जबकि बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा (सोनी सेंसर) और एक डेप्थ लेंस लगाया जा सकता है। फोन के कैमरा में 4K 30 FPS वीडियो रिकॉर्डिंग, AI विविड मोड और EIS सपोर्ट मिलने की बात कही गई है।
  • बैटरी: मोबाइल में यूजर्स को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • ओएस: नए CMF डिवाइस में एंड्राइड 14 के साथ 2 साल के OS अपग्रेड और 3 साल के सुरक्षा अपडेट दिए जा सकते हैं।
  • अन्य: CMF Phone 1 में पानी और धूल से बचाव वाली IP52 रेटिंग और मोनो स्पीकर मिलने की जानकारी दी गई है।

cmf-phone-1-launch-date-revealed

CMF Phone 1 की कीमत और कलर (लीक)

  • लीक के अनुसार CMF Phone 1 दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में आ सकता है।
  • डिवाइस के 6जीबी रैम +128GB स्टोरेज की शुरुआती छूट के बाद कीमत 15,999 रुपये हो सकती है।
  • फोन का 8जीबी रैम +128GB मॉडल 17,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
  • बता दें कि यह कीमत हाल ही में आई रिपोर्ट से थोड़ी ज्यादा लग रही है क्योंकि पहले इस फोन के 12 से 15 हजार रुपये में आने उम्मीद थी।
  • अंत में कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन ऑरेंज, वाइट और ब्लैक जैसे तीन रंगो में पेश हो सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

CMF Phone 1 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 19,999
Release Date: (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here