8 जुलाई को लॉन्च होगा सस्ता और अनोखा CMF Phone 1, ब्रांड ने किया कंफर्म

Join Us icon
cmf-phone-1-india-launch-date-8-july-confirmed
Highlights

  • CMF Phone 1 8 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश होगा।
  • इसके साथ Watch Pro 2 और Buds Pro 2 भी लॉन्च होंगे।
  • CMF Phone 1 में Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है।

नथिंग का सब ब्रांड CMF भारत में अपना पहला फोन CMF Phone 1 लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर ब्रांड ने लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह डिवाइस 8 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके साथ CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 जैसे गैजेट भी आएंगे। खास बात यह है कि नया स्मार्टफोन यूनीक स्टाइल में दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आने की उम्मीद है। आइए, आगे नए टीजर वीडियो और अन्य संभावित जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

CMF Phone 1 लॉन्च डेट

  • ब्रांड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर नया टीजर जारी किया है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि कंपनी ने CMF Phone 1 के साथ Watch Pro 2 और Buds Pro 2 लॉन्च करने की बात लिखी है।
  • यह सभी प्रोडक्ट 8 जुलाई को ब्रिटिश समय अनुसार 10:00 बजे लॉन्च किए जाएंगे। जबकि भारत में इवेंट दोपहर 2:30 बजे देखा जा सकेगा।
  • टीजर वीडियो में हालांकि ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है लेकिन ब्रांड ने तीन सर्कुलर रिंग को दर्शाते हुए फोंस और अन्य प्रोडक्ट को दिखाया है।
  • यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन ऑरेंज और ब्लैक कलर में लॉन्च होगा।
  • ब्रांड के अनुसार फोन को लेकर और भी डिटेल आने वाले दिनों में शेयर की जाएगी।

CMF Phone 1 की कीमत (लीक)

लीक के अनुसार CMF Phone 1 के बेस मॉडल 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 हो सकती है। यह प्राइस बॉक्स पर आ सकता है लेकिन ऑफर के साथ मोबाइल करीब 17,000 रुपये में आने का अंदाजा है।

CMF Phone (1) के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: CMF Phone 1 में 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की बात सामने आई है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड MediaTek Dimensity 7300 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है।
  • मेमोरी: सीएमएफ फोन 1 दो स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकता है। जिसमें 6जीबी रैम सपोर्ट के साथ 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज शामिल किया जा सकता है।
  • कैमरा: CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का लेंस रखा जा सकता है।
  • बैटरी: CMF Phone 1 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चा​र्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • ओएस: मोबाइल को एंड्रॉयड 14 आधारित Nothing OS 2.6 पर बेस्ड रखा जा सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

CMF Phone 1 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 19,999
Release Date: (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here