CMF Phone 1 का भारत में लॉन्च हुआ कंफर्म, देखें फ्लिपकार्ट टीजर में फोन की झलक

Join Us icon
cmf-phone-1-india-launch-confirmed
Highlights

  • CMF Phone 1 का टीजर सामने आ गया है।
  • फोन को ऑरेंज कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।
  • इसमें लेदर टेक्सचर्ड रियर पैनल हो सकता है।

यूनीक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग की सब ब्रांड CMF भारतीय बाजार में नया और सस्ता फोन लेकर आ रही है। ब्रांड ने अपने पहले CMF Phone 1 का टीजर शेयर किया है। जिसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है। हालांकि अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन मोबाइल को कुछ ही दिनों में इंडिया में एंट्री मिलेगी। आइए, टीजर में देखी गई जानकारी और संभावित फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।

CMF Phone 1 टीजर और डिटेल

  • आप टीजर इमेज में देख सकते हैं कि CMF Phone 1 ऑरेंज कलर ऑप्शन में आएगा।  डिवाइस के इस वैरियंट में लेदर टेक्सचर्ड रियर पैनल हो सकता है।
  • डिवाइस के निचले राइट साइट पर रोटेटिंग नॉब है, लेकिन यह किस लिए दिया गया है इसकी जानकारी नहीं है।
  • उम्मीद है कि सीएमएफ फोन 1 एक मिड बजट मोबाइल होगा जिसे मार्केट में तकरीबन 20 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
  • कंपनी ने अभी लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन अंदाजा है कि डिवाइस इसी महीने पेश हो सकता है।

cmf-phone-1-india-launch-confirmed-see-flipkart-teaser

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

बीते दिन ही फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लीक हुए थे जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • डिस्प्ले: CMF Phone 1 में ग्राहकों को 6.67 इंच का FHD+ OLED तकनीक वाला पैनल मिलने की बात सामने आई है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: CMF Phone 1 दमदार अनुभव के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ भारत में एंट्री ले सकता है। यह 2.8GHz हाई क्लॉक स्पीड प्रदान कर सकता है।
  • स्टोरेज: नए मोबाइल के लिए दो स्टोरेज ऑप्शन लाए जा सकते हैं। जिसमें 8जीबी रैम सपोर्ट + 128 और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल किया जा सकता है।
  • कैमरा: CMF Phone 1 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जो आजकल के मार्केट ट्रेंड के हिसाब से नया है। लीक के अनुसार सिंगल रियर लेंस 50MP का रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: CMF Phone 1 में यूजर्स को लंबी चलने वाली 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चा​र्जिंग हो सकती है।
  • ओएस: CMF Phone 1 एंड्राइड 14 पर आधारित बताया गया है।


Nothing Phone 2a Price
Rs. 25,900
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Nothing Phone 2a Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here