क्या कोई और कर रहा है आपके Aadhaar card का गलत इस्तेमाल? ऐसे जानें हकीकत

Join Us icon
know how to download e aadhaar card online in hindi

आधार कार्ड (Aadhaar card) आज देश के हर नागरिक के लिए सबसे जरूर सरकारी दस्तावेज में से एक बन गया है। अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो आपके लगभग सभी सरकारी व गैर-सरकारी काम में इसे आसानी से एक्सेप्ट कर लिया जाता है। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो इस बात का भी ध्यान रखना आपका काम है कि कहीं कोई आपके 12-डिजिट वाले आघार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। अगर कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आपको सावधान होते हुए तुरंत इस बात की शिकायत भी करनी होगी, जिसकी जानकारी हमने आगे आपको दी है। साथ ही हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है। आइए आगे जानते हैं इस बारे में।

UIDAI देता है चेक करने की परमिशन

आधार कार्ड जारी करने वाला संगठन, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार कार्डधारकों को यह जानने की परमिशन देता है कि पिछले छह महीनों में वेरिफिकेशन के लिए उनके आधार कार्ड का कितनी बार और कहां उपयोग किया गया था। इसके जरिए आप 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आप अपने आधार कार्ड का कोई ऐसा उपयोग देख सकते हैं जो आपने नहीं किया हो। इसकी जानकारी आगे आपको स्टेप-बाए-स्टेप देते हैं। इसे भी पढ़ें: Android से iPhone में करना है डाटा ट्रांसफर तो ये रहा सबसे आसान तरीका, जानें फुल प्रोसेस

aadhaar-update

UIDAI ने ट्वीट कर भी दी है जानकारी

इस संबंध में यूआईडीएआई ने ट्वीट भी किया है। उसने ट्वीट में कहा, “आप पिछले 6 महीनों में 50 आधार ऑथेंटिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं”। #UpdateMobileInAadhaar आप पिछले 6 महीनों के दौरान 50 वेरिफिकेशन के आधार ऑथेंटिकेशन इतिहास की जांच कर सकते हैं। यह आपको किसी आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के बारे में जानकारी देता है”।

Aadhaar का कौन कर रहा है इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद इस वेबसाइट के लेफ्ट साइड में ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर ‘Aadhaar Services’ पर जाना होगा।
  • इसके बाद इस टैब में दिख रहे Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।

aadhaar-card-authentication-history-1

  • इसके बाद अपने 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा फिल कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

screenshot-2021-05-28-at-12-06-53-pm

  • इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा जहां सभी जानकारी देने के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) लिखना होगा जो कि आपके फोन पर आया होगा।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें। अगर आपका आधार का इस्तेमाल कहीं किया गया है तो वह रिकॉर्ड आपके सामने आ जाएगा।
  • अगर आपने 6 महीने में या किसी गलत तरीके से आपका आधार कहीं यूज नहीं हुआ तो आपके पास No Record Found का मैसेज शो करेगा।

aadhaar-card-authentication-history

ऐसे करें शिकायत

अगर आपके रिकॉर्ड में दिखाता को हिस्ट्री ऐसी दिखाता है जहां आपने अपना आधार का इस्तेमाल नहीं किया है तो इसकी शिकायत तुरंत करें। इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करें। आप अपनी शिकायत https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here