आ गया इंडिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, सिर्फ 9699 रुपये है प्राइस! जानें किसने किया यह कमाल

Join Us icon

5G Network भारत में तेजी से फैल रहा है। Airtel और Jio 5G सर्विस देश के कोने-कोने तक पहुंचने लगी है तथा मोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक 5जी फोन लेकर आ रही है। इसी कड़ी में टेक ब्रांड आइटेल ने आज इंडिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल itel P55 5G नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत सिर्फ 9,699 रुपये से शुरू होती है। आगे आप इस Cheapest 5G Phone in India की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन

itel P55 5G प्राइस 9,699 रुपये से शुरू होता है जो इसे भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन बनाता है। इसे पहले यह ताज Lava Blaze 5G और POCO M6 Pro 5G फोन के नाम था जो 10,999 रुपये की कीमत ब्रिकी के लिए उपलब्ध थे। वहीं अब आइटेल पी55 5जी ने 10 हजार के बजट में (5G Phone Under 10000) आकर ​सबसे सस्ते 5जी फोन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

itel P55 5G प्राइस

आईटेल पी55 5जी फोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,699 रुपये है। इसी तरह बड़ी itel P55 5G 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इस वेरिएंट का रेट 9,999 रुपये है। यह सस्ता 5जी फोन आने वाली 4 अक्टूबर से शॉपिंग साइट ​अमेजन पर Blue और Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

फोन की 5जी क्षमता

itel P55 5G फोन को कंपनी ने 10 5जी बैंड्स से लैस कर बाजार में उतारा है। यह मोबाइल फोन डुअल मोड 5जी यानी Standalone (SA) और Non-Standalone (NSA) दोनों सपोर्ट करता है। इन बैंड्स की बदौलत इंडियन टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा मुहैया कराए जा रही 5जी सर्विसेज का इस्तेमाल इस सस्ते फोन में आसानी से किया जा सकेगा। लगे हाथ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Dual-Band Wi-Fi, Bluetooth और GPS भी मिल जाता है।

itel P55 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 90Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 6GB Memory Fusion
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

स्क्रीन : आइटेल पी55 5जी फोन को 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह आइटेल फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी : itel P55 5G फोन मैमोरी फ्यूज़न तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट में एक्स्ट्रा 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी रैम वेरिएंट में 6जीबी वचुर्अल रैम अतिरिक्त जोड़ देती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए आइटेल पी55 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here