Redmi 10 5G लॉन्च! यह है Xiaomi का सबसे सस्ता 5जी फोन, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स और Price

Join Us icon
Cheapest 5g phone xiaomi Redmi 10 launched know price specifications

Xiaomi ने आज टेक मार्केट में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए तीन नए मोबाइल फोन पेश किए हैं। Redmi Note 11 Pro Plus 5G और Redmi Note 11S को बाजार में उतारने के साथ ही कंपनी ने शाओमी का सबसे सस्ता 5जी फोन Redmi 10 5G भी लॉन्च कर दिया है। 50MP Camera और 5,000mAh battery की पावर से लैस यह रेडमी फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर रन करता है जिसका प्राइस $199 डॉलर यानी सिर्फ 15,000 रुपये के करीब है।

Redmi 10 5G Price

रेडमी 10 5जी स्मार्टफोन टेक मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ जहां 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो Redmi 10 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट को 199 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 15,000 रुपये के करीब है। इसी तरह रेडमी 10 5जी 4GB + 128GB $229 डॉलर प्राइस पर बाजार में आया है जो इंडियन करंसी अनुसार 17,300 रुपये के करीब है।

Cheapest 5g phone xiaomi Redmi 10 launched know price specifications

Redmi 10 5G की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 10 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रेडमी फोन में माली जी57 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : 15 मिनट में ही 0 से 100 परसेंट तक चार्ज होगा नया Redmi 5G Phone, 108MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 10 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल वाले डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Redmi 10 5G स्मार्टफोन 3.5एमएम जैक के साथ ही डुअल सिम व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट करता है।

Cheapest 5g phone xiaomi Redmi 10 launched know price specifications

Redmi 10 5G में सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी 10 5जी में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में इस नए रेडमी मोबाइल को Graphite Gray, Chrome Silver और Aurora Green कलर में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here