ये है Cheapest 5G Phone in India! सिर्फ 11,999 रुपये में मिलेगी 9GB RAM की ताकत, देखें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Lava Blaze 5G 6GB RAM पर लॉन्च हुआ है।
  • लावा ब्लेज़ 5जी फोन भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है।
  • वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ यह फोन 9GB RAM पर परफॉर्म कर सकता है।।

भारतीय मोबाइल ब्रांड लावा ने पिछले साल नवंबर 2022 में देश का सबसे सस्ता 5जी फोन (Cheapest 5G Phone in India) पेश करते हुए Lava Blaze 5G लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं आज अपने इस फोन को और भी एडवांस करते हुए कंपनी ने 6GB RAM Lava Blaze 5G मॉडल भी भारतीय बाजार में उतारा दिया है। फोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Lava Blaze 5G Price

  • 4GB RAM + 128GB Storage = 10,999 रुपये
  • 6GB RAM + 128GB Storage = 11,999 रुपये
  • लावा ब्लेज़ 5जी फोन का नया मैमोरी वेरिएंट 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन शुरूआती सेल में इस लावा मोबाइल को सिर्फ 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह मॉडल 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है। वहीं पहले वाले Lava Blaze 5G बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन Glass Green और Glass Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

    cheapest 5g phone lava blaze 5g launched in india with 6gb ram

    Lava Blaze 5G Specifications

  • 6.5″ HD+ 90Hz Display
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • MediaTek Dimensity 700
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 5,000mAh Battery
  • लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Lava Blaze 5G डिस्प्ले को Widevine L1 सपोर्ट प्राप्त है जो ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी एचडी क्लॉलिटी का विजुअल आउटपुट प्रदान करेगा।

    cheapest 5g phone lava blaze 5g launched in india with 6gb ram

    Lava Blaze 5G एंड्रॉयड 12 पर बना है। यह फोन 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 3जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। इस तकनीक के चलते ब्लेज 5जी 9जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    cheapest 5g phone lava blaze 5g launched in india with 6gb ram

    फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इस लावा स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

    Lava Blaze 5G Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here