सस्ते मोबाइल फोन Realme C61 की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, 8 हजार रुपये से भी कम हो सकता है प्राइस

Join Us icon

रियलमी इंडियन मार्केट के लिए एक और सस्ता स्मार्टफोन तैयार कर रही है। यह मोबाइल ‘सी’ सीरीज में जोड़ा जाएगा जो Realme C61 नाम के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इस फोन की डिटेल्स सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन बाजार में आने से पहले यह मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है जहां कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

Realme C61 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

  • रियलमी सी61 को 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले से लैस बताया गया है। वहीं पंच-होल स्टाइल वाली इस स्क्रीन पर 320 पिक्सल डेनसिटी मिलने की बात भी लिस्टिंग में सामने आई है।
  • गूगल प्ले कंसोल पर पता चला है कि Realme C61 स्मार्टफोन UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। इसमें 2 ARM Cortex-A74 कोर तथा 6 Cortex-A55 कोर शामिल रहेंगे।
  • Realme C61 6GB RAM के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल एक से अधिक वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • रियलमी सी61 Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा। वहीं इस मोबाइल में रियलमी यूआई भी देखने को मिलेगा।

Realme C61 प्राइस (अनुमानित)

सामने आई रियलमी सी61 की स्पेसिफिकेशन्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगी कि इसे लो बजट में ही लाया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये या फिर 7,999 रुपये हो सकती है तथा गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ 6GB RAM वेरिएंट भी 9 हजार की रेंज में लॉन्च हो सकता है।

Realme C65 5G

प्राइस : यह मोबाइल अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ है जिसके 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट को ₹10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4GB+128GB का रेट ₹11,499 तथा 6GB+128GB का रेट ₹12,499 है।

प्रोसेसर : Realme C65 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : रियलमी सी65 5जी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सबसे बड़े में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं अन्य 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी व 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इसमें 6GB वचुर्अल रैम मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ फोन को 12जीबी रैम की पावर देती है।

डिस्प्ले : realme C65 5G स्मार्टफोन 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है तथा इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी65 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

ओएस : रियलमी सी65 5जी फोन सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने फोन के साथ 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट तथा 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट साथ में दे रही है।

अन्य फीचर्स : यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आया है जिसमें RainWater Smart Touch भी मिलता है। फोन में 3.5mm जैक और Bluetooth 5.3 भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here