20 हजार की रेंज में किसका कैमरा है बेस्ट, देखें OnePlus Nord CE 4 Lite और iQOO Z9 के कैमरा सैंपल

Join Us icon

20 हजार रुपये की रेंज में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G और iQOO Z9 5G ऐसे फोन हैं जो अपने कैमरा के लिए मशहूर हो रहे हैं। इन दोनों मोबाइल्स में किसकी फोन फोटोग्राफी ज्यादा बेहतर है तथा कौन से स्मार्टफोन का रिजल्ट बेस्ट है, यही जानने के लिए हमने वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट तथा आइकू ज़ेड9 5जी का कैमरा कंपैरिजन किया है। जिसे आप आगे देख सकते हैं।

कैमरा कंपैरिजन

Daylight कैमरा सैंपल

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट और आइकू ज़ेड9 5जी फोन, दोनों ही 50 मेगापिक्सल कैमरा मेन रियर सेंसर सपोर्ट करते हैं जिनका रिजल्ट भी शानदार है। लेकिन अगर दोनों की तुलना करें तो वनप्लस फोन में हमें कुछ फीकापन दिखाई दिया तथा नोर्ड सीई4 लाइट की फोटो भी हल्की डार्क आई। iQOO Z9 से खींची गई फोटो में सैचुरेशन टोन अधिक है। यह लोकेशन को एक्स्ट्रा ब्राइट और शार्प दिखा रहा है।

उपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं इमारत के शीशे आइकू ज़ेड9 की फोटो में अधिक ‘ब्लू’ दिख रहे हैं। वहीं फव्वारे के आगे जमीन पर लगी टाइल्स भी आइकू ज़ेड9 में फोटो में फीकी पड़ गई है। ये टाइल्स वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट में काफी ज्यादा क्लियर हैं जिनकी शेप और पॉजिशन को भी देखा जा सकता है। कुल मिलाकर नोर्ड सीई4 लाइट की फोटोज़ वास्तविक माहौल से ज्यादा मेल खा रही है।

कौन बेहतर : OnePlus Nord CE4 Lite

Portrait कैमरा सैंपल

पोर्ट्रेट फोटोज़ खींचते वक्त सबसे बड़ी चाह यही होती है कि बैकग्राउंड ब्लर हो जाए तथा सारा फोकस मेन ऑब्जेक्ट पर ही आए। इस ब्लर की ही बात करें तो आइकू ज़ेड9 से खींची गई फोटोज़ में वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट की तुलना में ज्यादा बोका इफेक्ट कैप्चर हुआ है। आइकू मोबाइल ने बैकग्राउंड को बहुत ज्यादा धुंधली हो गई है जब्कि नोर्ड सीई 4 लाइट में बैकग्राउंड डेप्थ इफेक्ट कम आया है।

उपर लगी फोटो पर गौर करें तो OnePlus Nord CE4 Lite पोर्ट्रेट शॉट में ऑब्जेक्ट के पीछे लगी लोहे की रेलिंग को देखा जा सकता है और इसे गिना भी जा सकता है। वहीं iQOO Z9 वाली फोटो में यह रेलिंग मानों गायब हो गई है। इसी तरह एक बड़ा अंतर बालों में भी देखा जा सकता है। नोर्ड सीई4 लाइट की इमेज में ऐज कुछ गड़बड़ा गई है, बैकग्राउंड के साथ बाल भी ब्लर हो रहे हैं। वहीं आइकू ज़ेड9 में फोटो शार्प और ब्राइट है।

कौन बेहतर : iQOO Z9

Selfie कैमरा सैंपल

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट और आइकू ज़ेड9 के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। नीचे लगी फोटो में सबसे पहले जो फर्क दिखाई देता है, वह है फ्रेम। Nord CE4 Lite वाइड एंगल सेल्फी कैप्चर करता है जो ग्रुप फोटो के लिए मददगार साबित होगी। वहीं iQOO Z9 स्मार्टफोन में यह फ्रेम तुलनात्मक थोड़ा छोटा है।

इसके अलावा आइकू ज़ेड9 से खींची गई सेल्फी में वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट की अपेक्षा ज्यादा डिटेल्स कैप्चर हुई हैं। नोर्ड सीई4 लाइट की फोटो में हल्की रेड कलर टोन मॉडल के बालों पर हावी होती नज़र आ रही है। वहीं आइकू मोबाइल ने नेचुरल स्कीन टोन को ज्यादा तवज्जो दी है।

कौन बेहतर : iQOO Z9

Low-light Selfie कैमरा सैंपल

(Night Mode ऑफ)

कम रोशनी में फोटो खींचने पर OnePlus Nord CE4 Lite और iQOO Z9 का कैमरा कैसा काम करता है, यह डिटेल आप यहां जान पाएंगे। नीचे लगी फोटो ‘नाइट मोड’ बंद करके खींची गई है। अंतर साफ है, नोर्ड सीई4 लाइट की फोटो ब्लर है तथा पिक्सल्स फटे हुए हैं। वहीं आइकू ज़ेड9 की पिक्सल में डिटेल्स अच्छे से कैप्चर हुई है। लार्ज अपर्चर ने ज्यादा रोशनी पकड़ते हुए फोटो को भी सही मात्रा में ब्राइट किया है।

नाइट मोड चालू करके जब फोटो खींची गई तो नोर्ड सीई4 लाइट ने कुछ बेहतर काम किया है। फोटो अभी भी डार्क ही आई लेकिन फोन कलर इत्यादि पकड़ने में कामयाब हुआ है। वहीं आइकू ज़ेड9 ने तो फोटो में ‘दिन’ ही निकाल दिया! Night Mode में आइकू की फोटो जरूरत से ज्यादा ब्राइट हो गई।

(Night Mode ऑफ)

लेकिन हैरानी की बात यह है कि ओवर एक्सपोज करने के बावजूद आइकू ज़ेड9 ने सिचुऐशन की डिटेलिंग बखूबी कैप्चर की। सीन में रोशनी तो बढ़ गई लेकिन फ्रेम में मौजूद अन्य आब्जेक्स पिक्सलेट नहीं हुए तथा शार्प नजर आए। यकिनन लो लाइट में Nord CE4 Lite नेचुरल तथा iQOO Z9 कुछ ओवर लगता है। परंतु बात डिटेल्स की आती है तो यहां नोर्ड सीई4 लाइट पीछे रह जाता है।

कौन बेहतर : iQOO Z9

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB मैमोरी दी गई है जिसका रेट ₹20,999 है। इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बड़ा वेरिएंट 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

iQOO Z9 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

आइकू ज़ेड9 5जी फोन भी दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल 8GB RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। स्मार्टफोन के बेस वेरिंएट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा बड़े वेरिएंट का रेट 21,999 रुपये है। इस आईकू फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here