कैमरा कंपैरिजन : OnePlus Nord CE 4 Lite या Nothing Phone 2a, देखें किसकी फोटो हैं ज्यादा खास

Join Us icon

मिड बजट में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। 20,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को लोग Nothing Phone 2a से जोड़कर देख रहे हैं तथा दोनों की तुलना कर रहे हैं। समान बजट में मिल रहे इन मोबाइल फोंस में किसका कैमरा ज्यादा बेहतर है, यही जानने के लिए हमने दोनों का Camera Comparison किया है। आगे आप वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट तथा नथिंग फोन 2ए से खींची गई फोटोज़ देख सकते हैं तथा स्लाइडर की मदद से खुद भी दोनों की तुलना कर सकते हैं।

Daylight कैमरा सैंपल

वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट और नथिंग फोन 2ए से जब दिन में फोटोज़ खींची गई तो इन दोनों का रिजल्ट कमाल आया। वाकई में दोनों ही मोबाइल का कैमरा बढिया काम कर रहा था। नीचे लगी ट्रक वाली फोटो में आप देख सकते हैं कि Nord CE4 Lite ने सभी रंगों को काफी हद तक वैसा ही कैप्चर किया है जैसे वो असलियत में हैं। वहीं Nothing Phone 2a ने कलर्स को खुद से थोड़ा इन्हांस कर दिया है।

ट्रक के उपर लगे होर्डिंग पर भी जो टेक्स्ट लिखे हुए हैं उन्हें नथिंग फोन ने थोड़ा शार्प कर दिया है। हालांकि वास्तविकता में ये शब्द फेड हो चुके हैं लेकिन कैमरा द्वारा इन्हें शार्प किया जाना अच्छा ही माना जाएगा।

​उपर मौजूद बिल्डिंग की फोटो में नथिंग फोन 2ए में कुछ ‘वार्म’ यानी पीलापन दिखाई दे रहा है। वहीं वनप्लस सीई4 लाइट ने ब्राइटनेस को कम कर दिया है जिससे फोटो हल्की ‘डार्क’ हो गई है। इमारत पर नीचे की ओर लगे SBI के बोर्ड पर देखा जा सकता है कि नथिंग स्मार्टफोन में वह चमकदार दिख रहा है जब्कि वनप्लस में कुछ फीका है।

कौन बेहतर : Nothing Phone 2a

Portrait कैमरा सैंपल

2x Zoom पर खींची गई पोर्ट्रेट फोटो ने नॉर्मल फोटो से बिल्कुल उलट रिजल्ट दिया है। यहां नथिंग फोन 2ए ने आब्जेक्ट को एक्स्ट्रा शार्प और कॉन्ट्रास्ट कर दिया है जो कुछ हद तक किसी फिल्टर एडिट फोटो जैसी लुक दे रही है। वहीं वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट ने कलर और लाइट से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। Nord वाली फोटो अधिक रियल लग रही है।

उपर लगी फोटो में देखा जा सकता है कि नथिंग स्मार्टफोन ने बैकग्राउंड के ब्लर करने के दौरान आब्जेक्ट की टीशर्ट व हाथों की ऐज पर भी हल्का बोका इफेक्ट लगा दिया है। इसमें बाल भी ज्यादा डार्क नजर आ रहे हैं। वहीं वनप्लस मोबाइल में आउटलाइन अधिक शार्प तरीके से कैप्चर हुई है तथा इसमें स्कीन टोन भी सही आई है।

कौन बेहतर : OnePlus Nord CE4 Lite

Selfie कैमरा सैंपल

वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट तथा नथिंग फोन 2ए के फ्रंट कैमरा की बात करें तो सेल्फी में जो चीज सबसे पहले नोटिस होती है, वह फोन ‘फ्रेम’। Nord CE4 Lite 5G में सेल्फी फ्रेम Nothing Phone 2a की तुलना में चौड़ा है। यह अधिक लोगों को फोटो में आने का मौका देता है जिसे पॉजिटिव प्वाइंट कहा जाएगा। Group Selfie के लिए हाथ को जबरदस्ती लंबा खींचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वहीं फोटो क्वालिटी की बात करें तो यहां भी नथिंग फोन में हल्की पीलापन यानी वार्म टोन आई है। इससे चेहरे और बालों के रंग में काफी बदलाव हुआ है। टीशर्ट पर बने पैटर्न पर नज़र डालें तो यहां वनप्लस स्मार्टफोन ने नथिंग फोन की तुलना में ज्यादा डिटेल्स कैप्चर की है।

कौन बेहतर : OnePlus Nord CE4 Lite

Low-light Selfie कैमरा सैंपल

रात में या कम रोशनी में खींची गई सेल्फी की बात करें तो यहां रिजल्ट हमें डे-लाइट सेल्फी से विपरीत ​मिला है। यहां हालांकि अलग-अलग यूजर्स की राय अलग-अलग हो सकती है लेकिन निजी तौर पर हमारे अनुसार नाइट में नथिंग फोन 2ए के फ्रंट कैमरा ने वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट के बेहतर काम किया है।

OnePlus ने ऑब्जेक्ट के चेहरे को तो ब्राइट कर दिया लेकिन इस सॉफ्ट लाइट ने फोटो में से शार्पनेस कम कर दी और इससे हल्का धुंधलापन भी आ गया। वहीं दूसरी ओर Nothing फोन ने फेस पर ज्यादा रोशनी तो नहीं डाली लेकिन फोटो काफी साफ और फोकस्ड है। वहीं आप देख सकते हैं कि नोर्ड सीई4 लाइट में बैकग्राउंड डार्क हो गई है और वहीं लाइट कम दिख रही है। इसके उलट नथिंग फोन 2ए की नाइट सेल्फी में बैकग्राउंड भी ब्राइट है, घर की दिवारें देखी जा सकती हैं।

कौन बेहतर : Nothing Phone 2a

Low-light कैमरा सैंपल

OnePlus Nord CE4 Lite 5G से रात में खींची गई फोटो काफी हद तक वास्तविक कैप्चर हुई है। वहीं Nothing Phone 2a ने फोटो अधिक ब्राइट कर दिया है। नीचे लगी फोटो में ‘पेड़ के पत्तें’ तथा ‘कार के टायर’ पर नज़र डालें तो नोर्ड सीई4 लाइट में ये कम नज़र आ रहे हैं जब्कि नथिंग फोन 2ए में इन्हें साफ देखा जा सकता है। सबसे पहले खड़ी गाड़ी का रंग वनप्लस वाली फोटो में कुछ काला तथा नथिंग वाली फोटो में नीला कैप्चर हुआ है। यहां रंग को नथिंग फोन 2ए ने बेहतर कैद किया है।

उपर लगी फोटो में अगर लास्ट में खड़ी मोटर साइकल को देखें तो वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन ने उसकी अच्छी डिटेल्स कैप्चर की है। वहीं नथिंग फोन 2ए नाइट इन डिटेल्स को पकड़ने में चूकता है। वहीं खंबे तथा घर के बाहर लगे बल्ब की लाइट भी नथिंग फोन में फैलती नज़र आ रही है। इसने glares को बढ़ा दिया है। वनप्लस मोबाइल इस चमक को कम करता है।

नाइट फोटोग्राफी में कहीं पर OnePlus Nord CE4 Lite 5G सही, तो कहीं पर Nothing Phone 2a अच्छा पाया गया है। किसी एक को बेहतर चुनना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन फिर भी ओवरआल देखा जाए तो बेहद मामूली प्वाइंट्स से वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट पीछे रह जाता है।

कौन बेहतर : Nothing Phone 2a

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB मैमोरी दी गई है जिसका रेट ₹20,999 है। इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बड़ा वेरिएंट 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Nothing Phone 2a प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

नथिंग फोन 2ए इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में बिक रहा है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है जिसका प्राइस दी गई है जिसका रेट 23,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में तथा सबसे बड़ा 12GB रैम+256GB मैमोरी 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here