नोकिया लाएगी भारत में सबसे पहले 5जी, बीएसएनएल का देगी साथ

Join Us icon

भारत में इंटरनेट का यूज़ इन दिनों चरम पर है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सस्ती कीमत पर 4जी डाटा दिए जाने की वजह से देश के स्मार्टफोन यूजर्स भरपूर इंटरनेट का फायदा ले रहे हैं। कहीं न कहीं यह सच है कि देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 4जी के क्षेत्र में निजी कंपनियों से पीछे रह गई है। इस बात का अहसास शायद स्वयं बीएसएनएल को भी है इसलिए कंपनी अभी से पूरी तैयारी के साथ देश में 5जी सर्विस लाने के काम में जुट गई है। बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 5जी सर्विस लाने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

बीएसएनएल ने कहा है कि कंपनी 5जी सर्विस पर काम करने में जुट गई है और जल्द जल्द से अपने यूजर्स को 5जी की सेवा सौंपना चाहती है। बीएसएनएल ने 5जी सर्विस के लिए कुछ अंर्तराष्ट्रीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ करार किया है। इन कंपनियों में एनटीटी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ही प्रसिद्ध मोबाईल ब्रांड नोकिया भी शामिल है। बीएसएनएल की ओर से कहा गया है कि भारत संचार निगम लिमिटेड 5जी सेवा में पीछे नहीं रहेगी और विश्व के अन्य देशों के साथ ही यह सर्विस भारत में भी लाएगी।

बीएसएनएल के प्लान और आॅफर्स की जानकारी ब्रेकिंग न्यूज ताजा खबरें

बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर अनिल जैन ने अपने वक्तव्य में कहा है कि माना जा रहा है साल 2020 में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी, लेकिन बीएसएनएल को उम्मीद है कि कंपनी अगले ही साल 2019 में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च देगी। चीफ ने यह भी माना कि कंपनी ने 4जी को तो मिस कर दिया लेकिन 5जी सर्विस के क्षेत्र में कंपनी कोई कोताही नहीं बरतेगी। बीएसएनएल की 5जी सर्विस को सीमित समय अंतराल में ही पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

अब व्हाट्सऐप पर पता चलेगा कितनी लेट है ट्रेन, बस इस नंबर को करना होगा सेव

अनिल जैन ने बताया है कि बीएसएनएल ने ​जमीनी स्तर पर 5जी की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसके लिए कई अंर्तराष्ट्रीय टेक संस्थाओं से बातचीत कर उनसे साझेदारी की है। जैन का कहना है कि 5जी सर्विस को लेकर कई इंटरनेशनल कंपनियों ने सुझाव भेजे हैं तथा कुछ ने अपने नेटवर्क पर काम भी किया है। अनिल के अनुसार दुनियाभर में 5जी सर्विस के लिए टेस्टिंग जारी है। जर्मनी व चीन समेत भारत में भी 5जी सर्विस पर कई टेस्ट किए जा रहे हैं।

Pic credit - Indianexpress
Pic credit – Indianexpress

गौरतलब है कि बीएसएनएल 1 अगस्त से भारत में ‘बीएसएनएल विंग्स’ की शुरूआत करने वाली है। बीएसएनएल विंग्स देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा है। यह एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से बिना किसी सिम कार्ड के वाई-फाई के जरिये देशभर में किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये मोबाइल नंबर के साथ ही लैंडलाईन नंबर पर भी फ्री कॉल की जा सकती है।

जियो के 198 रुपये प्लान की टक्कर में ​वोडाफोन 199 रुपये में दे रही है हर दिन 2.8जीबी 4जी डाटा

आज व्हाट्सऐप जैसी ऐप से आॅडियो या वीडियो कॉल करने के लिए जहां दूसरे व्यक्ति के फोन में भी वही समान ऐप्लीकेशन होनी जरूरी है। वहीं बीएसएनएल विंग्स के यूज़ के लिए इसकी कोई आवश्यकता है। इस ऐप के जरिये किसी भी नंबर पर सीधे कॉल की जा सकती है। खास बात यह ​है कि इस कॉलिंग के लिए किसी सिम की जरूरत भी नहीं होगी, यानि नो सिम नो डाटा पैक।

बीएसएनएल विंग्स की अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें