Jio और Airtel को परेशान कर सकता है BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके फुल बेनिफिट्स

Join Us icon
BSNL 4G network purchase order of 15000 crore issued to TCS

जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी होने के बाद से ही बीएसएनएल को काफी फायदा होता दिख रहा है। दरअसल, लोग BSNL के सस्ते प्लान होने की वजह से अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी प्राइवेट कंपनियों के बॉयकॉट और बीएसएनएल को अपनाने को लेकर कई पोस्ट किए जा रहे हैं।

अगर आप भी BSNL के यूजर हैं या फिर इस कंपनी ने स्विच करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक साल से भी ज्यादा चलने वाले सस्ते प्लान की जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं उस प्लान के बारे में जो कि जियो-एयरटेल के लिए भी सिरदर्द बन गया है।

395 दिनों चलने वाले प्लान की हो रही चर्चा

अगर हम बीएसएनएल के कुछ बेहतरीन प्लान्स के बारे में बात करें तो सबसे ज्यादा जिस प्लान की चर्चा हो रही है वह 395 दिनों वाला प्लान है, जिसकी कीमत 2,399 रुपये है। चलिए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में सबकुछ…

बीएसएनएल का 2,399 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह रिचार्ज प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह पैक अनलिमिटेड डाटा के साथ लोकल/एसटीडी कॉल पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है। यह पैक 30 दिनों के लिए मुफ्त पीआरबीटी के साथ-साथ 30 दिनों के लिए मुफ्त इरोस नाउ सेवाएं और लोकधुन भी प्रदान करता है।

लोगों को पसंद आ सकता हैं BSNL के ये सस्ते प्लान

प्राइवेट कंपनियों के बढ़े हुए दामों के बाद अब लोग सस्ता और किफायती ऑप्शन तलाश रहे हैं, BSNL के पास यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स पहले से मौजूद हैं। अगर आपको कम पैसों में ज्यादा दिन के लिए रिचार्ज करवाना है, तो आपके लिए नीचे कुछ प्लान्स के ऑप्शन हम बता रहे हैं। बीएसएनएल के सभी प्लान्स की लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान 239 रुपये

बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। यह पैक लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी है। यह योजना मेसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्रोग्रेसिव वेब ऐप (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंजेस एरेना मोबाइल गेमिंग सेवा के साथ आती है।

बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये

बीएसएनएल का 1,999 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमेंपूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही, प्रतिदिन 3GB डाटा की भी सुविधा है। एक बार सीमा समाप्त होने के बाद भी यूजर्स 80Kbps की कम स्पीड के साथ इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं। प्रीपेड प्लान पूरे वर्ष के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज, लोकधुन कंटेंट और इरोस नाउ सदस्यता के साथ मुफ्त पीआरबीटी प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here