BSNL 5G सर्विस 2025 में हो सकती है लॉन्च: रिपोर्ट

Join Us icon
bsnl 5g launch soon government to reserve 5g spectrum report

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की तरफ से जल्द 4G सर्विस को लॉन्च किया जाने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, इस बीच अब एक नई रिपोर्ट में कंपनी की ओर से 5G सर्विस को लाइव किए जाने की टाइमलाइन सामने आई है। अगर समय के हिसाब से BSNL 5G सर्विस को लाइव कर दिया जाता है, तो 5G इंटरनेट सर्विस के मामले में जियो और एयरटेल का दबदबा कम हो सकता है। दरअसल, अभी भारत में 5G सर्विस सिर्फ Airtel और Jio की ओर से ही दी जा रही है।

बीएसएनएल 5G लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में BSNL 4G सर्विस के ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने पर अपना फोकस रखने वाली है। वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी कम से कम 100,000 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) लगाएगा। इमसें से पंजाब और हरियाणा में करीब 2,000 BTS लगाए जा चुके हैं, जबकि BSNL 5G सर्विस को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

बीएसएनएल नेटवर्क होगा इंप्रूव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL की तरफ से दिल्ली, मुंबई में नेटवर्क क्वॉलिटी में सुधार पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी बैंडविड्थ और नेटवर्क क्वॉलिटी में सुधार कर रही है। कंपनी इस साल के आखिर तक पूरी तरह से 4G सर्विस को भारत में रोलआउट कर देगी। इसके बाद नेटवर्क में इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है।

BSNL को हो रहा नुकसान

बता दें कि 5G सर्विस की गैरमौजूदगी की वजह से BSNL को काफी समय से यूजर्स की संख्या को लेकर नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी के अक्टूबर 2023 में करीब 636,830 सब्सक्राइबर्स कम हो गए। ऐसे में कुल यूजरबेस 92,869,283 पर पहुंच गया है। वहीं, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की रिपोर्ट की मानें, तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा सेटबैक हो सकता है।

इसके अलावा, राज्य संचालित दूरसंचार ऑपरेटर इन एसटीटीसी पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए त्रिची, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और नागरकोइल में एयू परिसरों में प्रयोगशालाएं स्थापित करेगा। इसके अलावा, इन सभी परिसरों में, बीएसएनएल अपने 4जी और 5जी नेटवर्क भी पेश करेगा। टेलीकॉम कंपनी परिसरों में हाई-स्पीड नेटवर्क देने के लिए अपनी घरेलू तकनीक का उपयोग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here