BSNL 4G नेटवर्क होगा अब पूरे देश में चालू! टाटा को मिला 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Join Us icon
BSNL 4G network purchase order of 15000 crore issued to TCS
Highlights

  • BSNL 4G साल की दूसरी छमाही तक आ जाएगा।
  • TCS अपनी तकनीक व उपकरण बीएसएनएल को देगी।
  • Tejas Networks एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क अपग्रेड करेगी।

Jio और Airtel 5G नेटवर्क देश के कई ईलाकों तक पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर भारत की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL अभी 4G Network को ही ‘पैन इंडिया’ करने की जद्दोजहद में लगी है। बीएसएनएल 4जी का इंतजार कर रहे मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पूरे देश में अपना 4जी नेटवर्क लागू करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दे दिया है।

टाटा बनाएगी बीएसएनएल 4जी इक्विपमेंट

प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने देश की बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का एडवांस परचेज ऑर्डर दिया है। TCS अब BSNL 4G नेटवर्क से जुड़े इक्विपमेंट तैयार करेगी तथा साथ ही मौजूदा टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड करने का काम करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) टीसीएस कंसोर्शियम को एक लाख साइट्स के लिए इक्विपमेंट सप्लाई की अनुमति दे चुके हैं।

BSNL 4G network purchase order of 15000 crore issued to TCS

Tejas Networks के साथ बीएसएनएल की साझेदारी

गौरतलब है कि बीएसएनएल इससे पहले इससे पहले टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी Tejas Networks को भी 696 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर दे चुकी है। तेजस नेटवर्क बेंगलुरू बेस्ट कंपनी है जिसमें टाटा ग्रुप्स की बड़ी हिस्सेदारी है। BSNL के इस ऑर्डर के तहत तेजस नेटवर्क कंपनी के लिए IP-MPLS बेस्ड एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क को अपग्रेड करेगी।

bsnl 5g launch soon government to reserve 5g spectrum report

BSNL की 5G प्लानिंग

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले से ही बीएसएनएल के लिए 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स के स्पेक्ट्रम रिजर्व करके रखे हुए हैं। BSNL 5G इन्हीं बैंड्स पर चलेगा। वहीं कंपनी की योजना है कि ​उसके 4जी नेटवर्क सेटअप को कुछ इस तरह से तैयार किया जाए कि 4जी लाइव होने के बाद उसकी टेक्नोलॉजी के आसानी से अपग्रेड किया जा सके और फिर उन्हीं इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल 5G सर्विसेज के लिए भी किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here