BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, 4G के साथ आने वाला है 5G: रिपोर्ट

Join Us icon
BSNL 4G 5G internet data services launch soon to counter jio airtel vi

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी समय से यूजर्स की सबसे पसंदीदा ऑपरेटर कंपनी बन चुकी है। वहीं, कुछ समय से जानकारी सामने आ रही है कि बीएसएनएल 4जी सर्विस (BSNL 4G service) को कंपनी अगस्त में पेश कर सकती है। इसके साथ ही अब जो नई जानकारी सामने आई है उससे ऐसा लग रहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल आने वाला है। दरअसल, बताया जा रहा है कि BSNL इस साल जियो और दूसरी कंपनियों से पहले 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही खबर यह भी है कि बीएसएनएल 4G के नेटवर्क से 5G लॉन्च करेगा जो कि संभवत: 15 अगस्त को हो सकती है।

बीएसएनएल 4G+5G सर्विस होगी पेश

टेक साइट ETTelecom की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सी-डॉट यानी सेंटरफॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-Dot) के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) पर काम किया जा रहा है। वहीं, BSNL 5G नेटवर्क पर भी काम चल रहा है। C-Dot के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय के मुताबिक, बीएसएनएल 4G के साथ 5G सर्विस को भी पेश करेगी।

BSNL offer 600GB data, 365 days validity and unlimited calls for Rs 5.5 per day to counter Jio Airtel

15 अगस्त को होगा BSNL 4G+5G सर्विस का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5जी नेटवर्क को नन स्टैंडअलोन (NSA) मोड में 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर्स को बिना एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5जी सर्विस दी जाएगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

5G auction delayed in India Jio Airtel Vodafone Idea trials extend by 6 months
pic source : economictimes

BSNL 4G

बीएसएनएल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक साथ मिलकर 4जी सेवाएं पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब 4जी सेवाओं के लिए भारतीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बात की जानकारी BSNL के डायरेक्टर Sushil Kumar Mishra ने दी है। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्ज और एजीआर के बकाये पर 4 साल का मोरेटोरियम देने का भी निर्णय लिया था।

1 lakh new bsnl mobile tower to install in india improve Network coverage and 4g service

BSNL को होगा फायदा?

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले सरकार ने कहा था इसके लिए 4G कनेक्टिविटी 2 साल के अंदर जारी की जाएगी। वहीं, अगर कुछ समय पहले सामने आए आईटी मिनिस्टर के ट्वीट की ओर देखें तो शेड्यूल से पहले भारत में जल्द ही बीएसएनएल का 4G रॉलआउट हो सकता है। BSNL के कुछ प्लान्स मार्केट से काफी अच्छे हैं लेकिन, 4G कनेक्टिविटी ना होने की वजह से कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में पीछे रह जाती है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 4G आने के बाद प्राइवेट कंपनियों के यूजर्स ज्यादा संख्या में बीएसएनएल की तरफ जाएंगे।

लेटेस्ट वीडियो

Jio, Airtel और Vi को होगी परेशानी

Jio के अलावा Airtel और Vodafone idea इंडिया में काफी समय से 4G नेटवर्क उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन, इन कंपनियों द्वारा हाल ही में प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद लाखों ग्राहक दिसंबर 2021 में बीएसएनएल की तरफ पहुंच गए हैं। इसलिए अगर बीएसएनएल प्राइवेट कंपनियों के 5G से पहले अपना 4G ले आता है तो जियो समेत सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here