4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ वीवो एक्स, बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ है 4,010एमएएच की बैटरी

Join Us icon

टेक कंपनी आॅनर का 4 कैमरों से लैस स्मार्टफोन 9आई युवाओं को खूब लुभा रहा है। फोटोग्राफी सेग्मेंट में ऐसा ही 4 कैमरों वाला फोन उतारते हुए स्मार्टफोन कंपनी ब्लू ने नया फोन लॉन्च किया है। ब्लू कंपनी की ओर से वीवो एक्स स्मार्टफोन पेश किया गया है जो 4 कैमरों से लैस है। यह फोन फिलहाल अमेरिकी बाजार में भी लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 299.99 यूएस डॉलर (तकरीबन 19,500 रुपये) है।

ब्लू वीवो एक्स की मुख्य यूएसपी इस फोन को कैमरा सेटअप ही है। इस फोन के बैक पैनल तथा फ्रंट पैनल दोनों ओर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन का रियर कैमरा सेटअप जहां डेप्थ सेंसिंग तकनीक से लैस है वहीं फ्रंट कैमरे को वाईड एंगल लेंस से लैस किया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप फ्लैश लाईट सपोर्ट करते हैं।

blu-vivo-x-1

ब्लू वीवो एक्स के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश​ किया गया है। इस फोन में 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले दी गई है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 64बिट 2.6गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट पर रन करता है।

एलजी ने पेश किया के8 (2018) और के10 (2018), देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक 4जी फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,010एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में कब लाएगी इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।