‘भारत इंटरनेट उत्सव’ में सरकार दे रही है 15,000 रुपये तक के पुरस्कार, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

भारत सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से ‘भारत इंटरनेट उत्सव’ की शुरूआत की गई है। इस ईवेंट में इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों ​की दिनचर्या में आए सकारात्मक बदलावों को पूछा जा रहा है तथा इस ​डिजिटल क्रांति से जुड़ी जीवन की कहानियां बताने वालों को 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का पुरस्कार भी दिया जा रहा है। Bharat Internet Utsav से जुड़ी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

भारत इंटरनेट उत्सव प्रतियोगिता

Bharat Internet Utsav को संचार मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआती 7 जुलाई से हो चुकी है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत देश भर में, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट के इस्तेमाल से आए बदलावों को अंकित किया जा रहा है। लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वह वास्तविक जीवन की कहानियां इस प्रतियोगिता में शेयर करें। लोगों के वास्तिवक अनुभवों को सरकार की ओर से ईनाम भी दिया जाएगा।

मोबाइल कनेक्टिविटी, फ़ाइबर टू द होम, फ़ाइबर टू द बिज़नेस, PM Wi-Fi एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (PM-WANI) सहित इंटरनेट से जुड़े अन्य उपकरण इस्तेमाल करने वाले लोगों इस उत्सव में भाग ले सकते हैं। बीतें वर्षों इंटरनेट के यूज़ कितना सुविधाजनक रहा है और कोविड के दौरान इंटरनेट कितना फायदेमंद साबित हुआ, ये सब अनुभव Bharat Internet Utsav में शेयर किए जा सकते हैं। इसमें UPI और ऑनलाइन पेमेंट जैसे टॉपिक्स भी जोड़े जा सकते हैं।

किसे मिलेगा कितना ईनाम

भारत इंटरनेट उत्सव में अपने अनुभव साझा करने वाले लोगों में से तीन लकी विजेता चुने जाएंगे जिन्हें नगद धनराशि दी जाएगी। पहले विजेता को 15 हजार रुपये, दूसरे को 10 हजार रुपये तथा तीसरे को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

We book tickets of #VandeBharatExpress, order food all ONLINE! @RailMinIndia come unite with @DoT_India & encourage citizens to share stories on the transformative role of Internet. Let’s celebrate this together 👇https://t.co/1we8BqNhot pic.twitter.com/W4NcOftCKD

— DoT India (@DoT_India) July 13, 2023

भारत इंटरनेट उत्सव की नियम और शर्तें :

तकनीकी पैरामीटर

भारत इंटरनेट उत्सव में अपनी प्रविष्टि दर्ज कराने और वीडियो अपलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- Bharat Internet Utsav