‘भारत इंटरनेट उत्सव’ में सरकार दे रही है 15,000 रुपये तक के पुरस्कार, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

Join Us icon

भारत सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से ‘भारत इंटरनेट उत्सव’ की शुरूआत की गई है। इस ईवेंट में इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों ​की दिनचर्या में आए सकारात्मक बदलावों को पूछा जा रहा है तथा इस ​डिजिटल क्रांति से जुड़ी जीवन की कहानियां बताने वालों को 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का पुरस्कार भी दिया जा रहा है। Bharat Internet Utsav से जुड़ी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

भारत इंटरनेट उत्सव प्रतियोगिता

Bharat Internet Utsav को संचार मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआती 7 जुलाई से हो चुकी है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत देश भर में, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट के इस्तेमाल से आए बदलावों को अंकित किया जा रहा है। लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वह वास्तविक जीवन की कहानियां इस प्रतियोगिता में शेयर करें। लोगों के वास्तिवक अनुभवों को सरकार की ओर से ईनाम भी दिया जाएगा।

why internet is slow in india

मोबाइल कनेक्टिविटी, फ़ाइबर टू द होम, फ़ाइबर टू द बिज़नेस, PM Wi-Fi एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (PM-WANI) सहित इंटरनेट से जुड़े अन्य उपकरण इस्तेमाल करने वाले लोगों इस उत्सव में भाग ले सकते हैं। बीतें वर्षों इंटरनेट के यूज़ कितना सुविधाजनक रहा है और कोविड के दौरान इंटरनेट कितना फायदेमंद साबित हुआ, ये सब अनुभव Bharat Internet Utsav में शेयर किए जा सकते हैं। इसमें UPI और ऑनलाइन पेमेंट जैसे टॉपिक्स भी जोड़े जा सकते हैं।

किसे मिलेगा कितना ईनाम

  • प्रथम पुरस्कार: ₹15,000
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹10,000
  • तृतीय पुरस्कार: ₹5,000

भारत इंटरनेट उत्सव में अपने अनुभव साझा करने वाले लोगों में से तीन लकी विजेता चुने जाएंगे जिन्हें नगद धनराशि दी जाएगी। पहले विजेता को 15 हजार रुपये, दूसरे को 10 हजार रुपये तथा तीसरे को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

भारत इंटरनेट उत्सव की नियम और शर्तें :

  • 14 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
  • प्रतिभागी अधिकतम 2 मिनट की अवधि का अपना वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
  • इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करने वक्त #BharatInternetUtsav हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा।
  • प्रविष्टि में कोई भी उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री या अनुपयुक्त/अश्लील वीडियो नहीं होनी चाहिए।
  • सबमिट की गई वीडियो असली होनी चाहिए। नकल की गई या साहित्यिक चोरी की गई प्रविष्टियों को कैंसिल किया जाएगा।
  • नाम, फोटो, पूरा पोस्टल एड्रेस, ईमेल ID और फोन नंबर जैसी डिटेल्स देना अनिवार्य है। अधूरी प्रोफ़ाइल वाली प्रविष्टियों को रद्द किया जा सकता है।

तकनीकी पैरामीटर

  • शेयर की जा रही वीडियो कम से कम 30 सेकेंड ही होनी अनिवार्य है।
  • वीडियो 120 सेकंड यानी 2 मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए।
  • वीडियो हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल फॉर्मेट दोनों में रिकॉर्ड किए जा सकते हैं लेकिन उनका रेश्यो 16:9 होना जरूरी है।
  • टाइम-लैप्स/सामान्य मोड में कलर और मोनोक्रोम दोनों तरह के वीडियो स्वीकार किए जाएँगे।
  • ध्यान रखा जाना जरूरी है कि फ़िल्म/वीडियो अच्छी क्वालिटी के कैमरा/मोबाइल फ़ोन में शूट किए गए हों।

भारत इंटरनेट उत्सव में अपनी प्रविष्टि दर्ज कराने और वीडियो अपलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- Bharat Internet Utsav

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here