जल्द हो सकती है BGMI की वापसी, ऑफिशियल वेबसाइट और नए यूट्यूब चैनल से मिला हिंट

Krafton ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में अपडेट किए हैं। इसमें कुछ आर्टिकल BGMI प्लेयर्स के लिए भी हैं।

Join Us icon

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को भारत में बैन हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं। भारत सरकार ने सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी के चलते पहले साल 2020 में PUBG Mobile, PUBG Mobile Lte और इस साल BGMI को बैन कर दिया था। हालांकि, इस गेम का पब्लिशर क्राफ्टन ने अभी तक इंडियन गेमिंग कॉम्यूनिटी को अनबैन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं है। हालांकि भारत में बीजीएमआई फ़ैन्स इस गेम की वापसी को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बीजीएमआई ने नया यूट्यूब चैनल लाइव किया है इससे पता चलता है कि कंपनी वापसी की तैयारी कर रही है। यहां हम आपको बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अनबन को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर कर रहे हैं।

BGMI की वेबसाइट से मिला हिंट

BGMI की ऑफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट सेक्शन में कुछ अपडेट शेयर की हैं। इसके साथ ही बीजीएमआई के नए यूट्यूब चैनल में चार वीडियो भी अनलिस्ट किए गए हैं। इस चैनल का नाम क्राफ्टन प्लेयर सपोर्ट (krafton Player Support) है। इस चैनल में 300 सब्सक्राइबर्स है। इस यूट्यूब चैनल में हाउ टू अनलिंक अकाउंट, डिलीट अकाउंट, यूजर रिपोर्टिंग और कई सारे वीडियो उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें : BGMI Unban : PUBG के इंडिया वेरिएंट की जल्द होगी वापसी, पॉपुलर यूट्यूबर ने किया दावा

2 lakh 76 thousand fraud from father bank account to upgrade upper level weapon in bgmi mobile game

सपोर्ट सेक्शन किया अपडेट

जैसा कि हमने पहले बताया कि Krafton ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में अपडेट किए हैं। इसमें कुछ आर्टिकल BGMI प्लेयर्स के लिए भी हैं। क्राफ्टन सपोर्ट सेक्शन पेज पर नए आर्टिकल इस तरह के अपडेट किए गए हैं। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.3 beta update : नए फीचर्स, APK डाउनलोड लिंक, फाइल साइज, जानें सबकुछ

क्राफ्टन की ऑफिशियल वेबसाइट का सपोर्ट पेज अपडेट होने के साथ ही गेमिंग कॉम्यूनिटी के बीच में BGMI अनबैन के बारे में अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। इन अपडेट से पता चलता है कि क्राफ्टन BGMI की भारत में वापसी के लिए ज़ोर-शोर से प्रयास कर रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here