BGMI की वापसी को लेकर कंपनी जल्द कर सकती है ऐलान, जानें पूरी खबर

भारत में पबजी मोबाइल और PUBG Mobile Lite के बैन हो जाने के बाद से गेम के डेवलपर्स ने बीजीएमआई (BGMI) को पेश किया था।

Join Us icon
bgmi server live in india today bgmi download link

Battlegrounds Mobile India में बदलाव करते हुए जल्द ही इसके रिलीज डेट का ऐलान किया जा सकता है। भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों के चलते बीते कुछ हफ्तों पहले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) पर बैन लगा दिया था। पबजी का इंडिया वेरिएंट गेम एक साल से भी कम समय में लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हो गया है। बीजीएमआई गेम के बैन होने के बाद से वापसी के इंतजार कर रहे फैन के बीच में अटकलें है कि गेम जल्द ही एक बार फिर से लॉन्च किया जा सकता है।

क्या अनबैन हो सकता है BGMI

Battlegrounds Mobile India गेम बैटल रोयाल कैटगरी में भारत में सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला गेम है। अब एक बार फिर से फैन्स के बीच अटकलें लग रही है कि यह जल्द ही वापसी कर सकता है। insidesport की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजीएमआई गेम मिड अक्टूबर या नवंबर में फिल से वापसी कर सकता है।

BGMI banned in India removed from Google Play Store and App Store

साल के अंत तक हो सकती है वापसी

बीजीएमआई की वापसी को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वार मेनिया (War Mania) के फाउंडर हरिशव भट्टाचार्य का कहना है कि इस गेम की भारत में वापसी साल के अंत तक हो सकती है। इसके साथ ही उनका कहना था कि भारत में वापसी के लिए क्राफ्टन को अपने गेम में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही गेम के डेवलपर्स अगले कुछ हफ्तों में वापसी को लेकर ऑफिशियल ऐलान भी सकते हैं।

BGMI BAN IN INDIA PUBG Mobile CHINA LINK

कुछ भी ऑफिशियल नहीं

BGMI पर बैन लगने से लेकर इसकी वापसी को लेकर इंटरनेट पर काफ़ी कयासबाजी चल रही है। हालाँकि क्राफ़्टन या फिर भारत सरकार को लेकर अब तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में गेम की वापसी को लेकर कुछ ऑफिशियल जानकारी सामने आ सकती है। 

नोट : पबजी मोबाइल और PUBG Mobile Lite गेम को देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों के डेटा सिक्योरिटी के चलते भारत सरकार ने 2021 में बैन कर दिया था। इसके बाद PUBG की वापसी BGMI के रूप में हुई। अब एक बार से इस गेम को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। 

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here