BGMI की वापसी का कर रहे इंतजार, यहां जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

PUBG Mobile भारत में काफी पॉपुलर बैटल रोयाल गेम था, जिसे भारत सरकार ने 2020 में बैन कर दिया था। इसके बाद इस गेम ने इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स और नए नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के साथ एंट्री ली। लेकिन भारत सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की डेटा प्राइवेसी के चलते एक बार फिर से इस गेम पर बैन लगा दिया। पबजी मोबाइल की तरह बीजीएमआई भी देश में काफी पॉपुलर हो रहा था। डेटा प्राइवेसी और चाइनीज कनेक्शन के चलते गेम डेवलपर्स को झटका गा। अब खबरें सामने आ रही हैं कि BGMI इस साल के अंत तक भारत में एक बार फिर से वापसी कर सकती है। हालांकि गेम डेवलपर और पब्लिशर Krafton की ओर से इंडिया में रिलॉन्च को लेकर किसी तरह की जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है।

जुलाई में हुआ था बैन

भारत सरकार ने जुलाई 2022 में BGMI को भारत में बैन कर दिया था। बैन के बाद से बीजीएमआई गेम ऐप को Google PlayStore और Apple App Store से हटा दिया गया है। हालांकि ऐसे यूजर्स जिनके फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल थी वे अब भी इस गेम को खेल सकते हैं। लेकिन गेम में प्लेयर्स को पुराने सीरीज ही खेलने को मिल रहे हैं। बैन के बाद से BGMI को नए सीजन का अपडेट नहीं मिल रहा है।

BGMI की वापसी को लेकर अटकलें

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BGMI गेम की वापसी बिल्कुल नए अवतार में होगी। BGMI गेम भारत में नए पब्लिशर के साथ जल्द ही वापसी करेगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि BGMI को भारत में इस साल के अंत तक रिब्रांड और रिलॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें :BGMI Unban News : जल्द होगी BGMI की वापसी, ऑफिशियल वेबसाइट और नए यूट्यूब चैनल से मिला हिंट

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीजीएमआई का डेवलपर्स इस गेम को एक बार फिर से इंडिया स्पेसिफिक फ़ीचर्स के साथ शुरू कर सकता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि भारत में गेम को शुरू करने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन अपनी चाइनीज़ सहयोगी कंपनी Tencent के साथ पार्टनरशिप ख़त्म कर सकती है। बता दें कि Tencent की क्राफ्टन पर 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके साथ ही Tencent पबजी मोबाइल का चाइनीज़ पब्लिशर है, जो भारत में भी गेम का पब्लिशर था।

Image Credit: heapooh

भारत में लगाना होगा सर्वर

BGMI को भारत में वापसी करवाने के लिए क्राफ्टन को देश में ही सर्वर स्थापित करने होंगे। इस पर क्राफ्टन पहले ही सहमति दे चुका है। ऐसे में संभव है कि बीजीएमआई जल्द ही इंडियन पब्लिशर और इंडियन सर्वर के साथ देश में रिलॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.2 Update Download Apk : BGMI का लेटेस्ट वर्जन ऐप डाउनलोड करें, यहां जानें सब कुछ

करना पड़ सकता है इंतजार

अगर BGMI इस साल के अंत तक भारत में वापसी करता तो संभव है कि अब तक ऑफिशियल जानकारी सामने आ सकती थी। या फिर हमें किसी तरह का टीज़र देखने को मिल चुका होता। ऐसे में यह मान लेना चाहिए कि पबजी मोबाइल के इंडिया वर्जन गेम BGMI की वापसी में अभी थोड़ा वक़्त और लग सकता है। संभव है कि BGMI की वापसी 2023 तक हो।