बोर नहीं होने देंगी ये वेब सीरीज, Aspirants, Gullak से लेकर Kota Factory तक हैं लिस्ट में शामिल

Join Us icon

बॉलीवुड में कई बदलवों और एक्सपेरिमेंट के बाद भी ज्यादा दर्शक बड़े पर्दे की तरफ न जाकर ओटीटी का रुख कर रहे हैं। ओटीटी पर दर्शकों को नए-नए कंटेंट के साथ ही प्रतिभाशाली कलाकारों की वेब सीरीज (Web Series) से लेकर Movies काफी पंसद आ रही हैं। इसी को देखते हुए हम आपको आज TVF यानी The Viral Fever shows/ series के टॉप 10 Best Series की जानकारी देने वाले हैं। इन best TVF series ने न सिर्फ दर्शकों का प्यार पाया बल्कि IMDb की Indian web series पर अच्छा खासी रैंकिंग भी हासिल की है। आगे लिस्ट में Aspirants से लेकर Gullak को हमने शामिल किया है, जिन्हें आप पॉप्यूलर OTT platforms जैसे YouTube, Netflix और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

Top 10 TVF shows 2022

tvf

1. Aspirants
2. Gullak
3. Kota Factory
4. Pitchers
5. Yeh Meri Family
6. Panchayat
7. Permanent Roommates
8. Hostel Daze
9. Tripling
10. Cheesecake

Aspirants


टॉप 10 टीवीएफ शो की लिस्ट में हमने सबसे पहले एस्पिरेंट्स को रखा है, जिसे आईएमडीबी पर 9.2 की रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है, यह टीवीएफ शो यूपीएससी के उम्मीदवारों – अभिलाष शर्मा, गुरप्रीत सिंह (गुरी), और श्वेत केतु झा (एसके) के बारे में है। इस शो में यह सब अच्छे दोस्त भी हैं। ये तीनों दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में रहते हुए देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने के लिए संघर्ष करते हैं। लेकिन क्या उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया? अभी इस टीवीएफ शो को देखकर जवाब जानें। इसे टीवीएफ यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Gullak


TVF show गुल्लक के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं। अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो निश्चित रूप से आपकी कुछ पुरानी यादों को जरुर ताजा हो जाएंगी। घर में रखी हुई गुल्लक की तरह ही इस सीरीज में परिवार के हर छोटे बड़े पलों समेटे गया है। सीरीज के तीनों सीजन Sony Liv पर स्ट्रीम किए जा सकते हैं। वहीं, इसकी IMDb rating की बात करें तो वह 9.2 है।

Kota Factory


Comedy-drama कोटा फैक्ट्री के दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें से पहला सीजन TVF Play और दूसरा सीजन Netflix पर देखा जा सकता है। फिल्म राजस्थान कोटा में मौजूद आईआईटी की तैयारी कराने वाली इंस्टीट्यूट पर आधारित हैं, जहां हर साल हजारों की संख्या में देशभर से स्टूडेंट आईआईटी की पढ़ाई करने आते हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार का नाम Jettu Bhaiya ही है जो एक टीचर की भूमिका में है। इस किरदार में वह एक जान सी डाल देते हैं और वह सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी की बातें बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं।

Pitchers


अरुणभ कुमार द्वारा बनाई गई TVF Pitchers एक पांच-एपिसोड वाली वेब सीरीज है, जिसमें नवीन कस्तूरिया, जितेंद्र कुमार, अरुणभ कुमार और अभय महाजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी चार दोस्तों की है जो अपने स्टार्ट-अप आइडिया पर काम करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला करते हैं। हालांकि यह शुरू में चुनौतीपूर्ण साबित होता है, अंततः उनमें से प्रत्येक को फिर से पता चलता है कि वे वास्तव में जीवन में क्या चाहते हैं। अगर आप एक नया बिजनैस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो यह सीरीज आपको जरुर देखनी चाहिए। इसे TVF Play पर देखा जा सकता है।

Yeh Meri Family

Ye Meri Family के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकता है। सीरीज में 90 के दशक को दिखाया गया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बच्चे गर्मी की छुट्टियों से लेकर, ट्यूशन टीचर की डांट तक और फिर बेस्ट फ्रेंड के साथ अपनी जिंदगी के शानदार पलों को बिताते हैं। यह सीरीज आपके बचपन की यादों को ताजा करने का पूरा दम रखती है।

Panchayat


Panchayat की बात करें तो यह best TVF shows में से एक है। यह पहला TVF show है जो कि सीधा OTT platform पर रिलीज किया गया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 20 मई को स्ट्रीम हुआ था। वहीं, आप पंचायत का पहला सीजन अमेजन प्राइम वीडियो (Panchayat On Amazon Prime) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि गांव की जिंदगी इतनी खूबसूरत होती है।

Permanent Roommates


परमानेंट रूममेट्स एक रोमांटिक कॉमेडी टीवीएफ शो है जो वेब पर सबसे अच्छे जोड़ी में से एक – तान्या और मिकेश के इर्द-गिर्द घूमता है। यह जोड़ी तीन साल से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था क्योंकि मिकेश अमेरिका में रह रहा था। वहीं, अचानक मिकेश तान्या को प्रपोज करने भारत वापस आता है, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं है। काफी चर्चा के बाद वे लिव-इन पार्टनर बनने का फैसला करते हैं। इसके बाद शुरू होती परमानेंट रूममेट्स की असली कहानी। इस शो के दो सीज़न आ चुके हैं। इस शो को ZEE5 और Sony LIV पर देखा जा सकता है।

Hostel Daze

जैसा कि नाम से पता चलता है, हॉस्टल डेज़ देश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्रावास के छात्रों के जीवन की पड़ताल करता है। कहानी चार दोस्तों – अंकित, जतिन, रूपेश और चिराग के ईर्द-गिर्द घूमती रहती है-जो कि फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। वे एक साथ हॉस्टल में रहने के उतार-चढ़ाव का अनुभव करते हैं, जिसमें वरिष्ठों को परेशान करना, क्रश, दिल टूटना और बहुत कुछ शामिल है। इस कॉमेडी-ड्रामा के दूसरे सीज़न भी आ चुका है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

Tripling

ट्रिपलिंग एक मजेदार सीरीज है जिसमें तीन भाई-बहनों के बीच के बंधन को दिखाया गया है। यह सब एक साथ रोड ट्रिप पर जाते हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा में तीन मेन कैरेक्टर हैं – चंदन, चंचल, और चितवन। इमें से एक तलाकशुदा है, दूसरा बेरोजगार है, और तीसरा निराशाजनक है। अपनी रोड ट्रिप के दौरान, शर्मा भाई-बहन खुद के साथ-साथ एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का पता लगाते हैं। इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

Cheesecake


TVF ओरिजनल वेब सीरीज Cheesecake को MX Player पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार और आकांक्षा ठाकुर की जोड़ी है जो कि ओटीटी की दुनिया के शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी के तौर पर फेमस हैं। डिजिटल की दुनिया में इन्हें काफी पसंद किया जाता है। ‘चीजकेक’ में दोनों एक शादीशुदा जोड़े के रूप में है, जिनकी लाइफ में चानक चीजकेक नामक एक बेघर कुत्ता आ जाता है और इसके बाद उनकी लाइफ काफी बदल जाती है। फैमली के साथ देखने के लिए यह एक शानदार सीरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here