10,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन सैमसंग फोन जो शाओमी से जरा भी कम नहीं

Join Us icon
10-best-smartphone-under-rs-8000-in-india

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से आज भी सैमसंग शाओमी पर भारी पड़ता है। यही वजह है कि आज भी लोगों की पहली पसंद सैमसंग फोन होते हैं यदि अच्छा सैमसंग फोन न मिले तो वह फिर दूसरे ब्रांड की ओर रुख करते हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक हा जाता था कि सैमसंग के पास कम रेंज में अच्छे फोन नहीं है लेकिन आपको बता दूं कि आज सैमसंग के पास कम बजट में भी दमदार फोन उपलब्ध हैं। आगे हमनें 10,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 बेहतरीन सैमसंग फोन का जिक्र किया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम20
top latest smartphone with 4000mah and more battery launched in india 2019 specifications price
आज जब भी 10 हजार रुपये से कम में सैमसंग फोन की बात होती है तो सबसे पहले गैलेक्सी एम20 का ही जिक्र किया जाता है। नॉच डिजाइन और बड़ी बैटरी वाला यह फोन काफी लोकप्रिय है। इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है।गैलेक्सी एम20 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है और यह सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 चिपसेट पर रन करता है। फोन में जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम के साथ 32जीबी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज में आता है। 4जीबी रैम वाला मॉडल 10,000 रुपये से ज्यादा कीमत में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसका एक सेंसर एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है और यह 13-मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाला है तो 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर बैकपैनल में दिया गया है। गैलेक्सी एम20 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एम10
samsung-galaxy-m10-review-in-hindi
यह फोन भी काफी खास है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है जबकि फोन का स्क्रीन रजेल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। एंडरॉयड आॅपरटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित यह फोन एक्सनोस 7870 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.6गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी में उपलब्ध है और दोनों मॉडल के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का है। इसका मेन कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ है जो लो लाइट फोटोग्राफी के लिए है। वहीं सेल्फी कैमरा 5—मेगापिक्सल का है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इयरफोन पर आप 360 सराउंड साउंड में म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इसमें डॉल्बी ऐटमॉस इंटीग्रेशन है। पावर बैकअप के लिए सैमसग गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ए10
samsung galaxy a20 launched in india price 12490rs specifications sale
सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज नए कीर्तिमान बना रहा है और यह फोन भी उन नामों में शामील है। सैमसंग गैलेक्सी ए10 को कंपनी ने ‘वी’ शेप नॉच में पेश किया है। यह फोन 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले के साथ आता है। यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884बी चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट जो एक्सपेंडेबल है। फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी जे6 (64जीबी)
सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्लस का प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हिंदी में
गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन को कंपनी ने इ​नफिनिटी डिसप्ले के साथ पॉलीकार्बोनेट यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया है। इस फोन में 5.6-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित है तथा सैमसंग के ही एक्सनॉस 7 सीरीज़ के चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बेसिक क्नेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की बड़ी मैमोरी उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी जे4+
samsung-galaxy-j4-plus-1
सैमसंग गैलेक्सी जे4+ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6-इंच की ट्रू एचडी+ आईपीएस एलसीडी इनफिनिटी डिसप्ले दिया गया है। फोन फ्रंट और बैक दोनों ग्लास के बनें हैं और दोनों पैनल में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी जे4+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर आधारित है।पेश किया गया है। इसमें 512जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है और इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जबकि 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। हां, 4जी वोएलटीई के साथ डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा और कंपनी ने इसे फेस अनलॉक से लैस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here