4जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ 12 दमदार फोन

Join Us icon

यदि आप चाहते हैं कि एक ऐसा फोन हो जो धीमा न हो और ​बीना चार्ज किए घंटों निकाल दे तो आप ऐसे फोन का चुनाव करें जिसमें बड़ी बैटरी के साथ ज्यादा रैम मैमोरी हो। आज फोन में लोग मल्टीटास्किंग बहुत ज्यादा करते हैं अर्थात एक साथ आप कई ऐप्स खोलते हैं। ऐसे में कम रैम वाले फोन धीमा हो जाते हैं या फिर अटकने लगते हैं। इसलिए आज यदि आप फोन ले रहे हैं तो जरूरी है कि उसमें रैम ज्यादा हो। वहीं बैटरी की उपयोगिता तो आप समझते ही हैं। इसलिए आगे हमनें ऐसे ही 12 बेहतरीन फोन की जानकारी दी है जिनमें 4जीबी रैम और 4,000 एमएएच से ज्यादा बड़ी बैटरी है। वहीं सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इनमें कुछ फोन 6जीबी रैम वाले भी हैं और बेहद कम दाम वाले फोन भी उपलब्ध हैं।

1. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
xiaomi redmi note 5 pro first look in hindi
आज बजट में सबसे अच्छे फोन का नाम आता है तो सबसे पहले लोग शाओमी की बात करते हैं। 4जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ भी कंपनी के पास कई डिवाइस हैं इनमें सबसे नया रेडमी नोट 5 प्रो है। इस फोन में आपको 5.99—इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा 20-मेगापिक्सल का है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका एक 6जीबी रैम वाला मॉडल भी है। 7 नॉच डिसप्ले वाले फोन जो जल्द ही भारत में होंगे लॉन्च

2. शाओमी रेडमी नोट 5
xiaomi redmi note 5 launched in india price specifications
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के साथ ही कंपनी ने रेडमी नोट 5 को उतारा था। यह डिवाइस भी कम कीमत में बेहतरीन है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है। इस फोन अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.99-इंच की फुल 18:9 रेशियो वाला एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64बिट्सवाला 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।फोटोग्राफी के​ लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। 7,000 रुपये के बजट में 10 सबसे अच्छे फोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा

3 लेनोवो के8 नोट
lenovo-k8-note-1
लेनोवो ने कम कीमत में बे​हद ही अच्छे स्पे​फिकेशन वाला फोन पेश किया था। कंपनी ने के8 नोट को उतारा था जिसे बहुत अच्छा कहा जा सकता है। लेनोवो के8 नोट में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक एक्स23 एमटी6797डी चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का डेकाकोर अर्थात दस कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। इसका एक मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध है। फोन में 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। लेनोवो के8 नोट में एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

4. टेनआॅर जी
tenor-g
यह अमेजन ब्रांड फोन है और इसके स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं। टेनआॅर जी में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट भी है। इस फोन में 13-मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट आधारित टेनआॅर जी में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

5. जियोनी ए1
gionee-a1-battery
जियोनी ए1 भी दामदार और बेहतरीन फोन है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली स्क्रीन दी गई है। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह आपको प्रीमियम अहसास कराने में सक्षम है। इसमें 1.8गीगाहटर्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। जियोनी ए1 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें आपको अमीगो ओएस 4.0 देखने को मिलेगा। पाावर बैकअप के लिए फोन में 4,010 एमएएच की बैटरी दी गई है। 10,000 रुपये के प्राइस में 10 सबसे अच्छे एंडरॉयड स्मार्टफोन

6. जियोनी एम7 पावर
gionee-m7-power
जियोनी ने एम7 पावर के साथ बेज़ल लेस डिसप्ले वाले फोन की शुरुआत की थी। इस फोन में आपको 18:9 बॉडी रेशियो वाली 6—इंच की बेज़ल लेस डिसप्ले मिलेगी। इसके साथ ही 64जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन अमिगो ओएस 5.0 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही 5,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

7. जियोनी ए1 प्ल्स
gionee-a1-plus
बड़ी स्क्रीन वाला यह डिवाइस बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है। इसमें 6-इंच की फुलएचडी ​डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड नुगट के साथ यह फोन मीडियाटेक 6757सीडी चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.6गीगाहर्ट्ज़ का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं डुअल सिम सपोर्ट के साथ फोन में पावर बैकअप के लिए जियोनी ए1 प्लस में 4,450एमएएच की बैटरी दी गई है।

8. इनफिनिक्स जीरो 5
infinix-zero-5
इनफिनिक्स जीरो 5 में आपको 6-इंच फुल एचडी स्क्रीन मिलेगी जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक हेलिया पी25 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 2.6गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इनफिनिक्स जीरो 5 में 6जीबी रैम मैमोरी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी की दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9. शाओमी मी मैक्स 2
mi-max-2-press-slides-eng-003
यदि आप बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो मी मैक्स 2 भी अच्छा विकल्प है। इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।फोटोग्राफी के लिए मी मैक्स 2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 रियर सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल हाईब्रिड सिम व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही इसमें 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,300 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

10. सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो
samsung-galaxy-a9-pro
सैमसंग का यह फोन भी बेहद दमदार है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में आपको 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा जो गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्टेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। यह फोन नुगट 7.1 पर कार्य करता है और इसमें एफ/1.9 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर मिलेगा। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

11. शाओमी रेडमी 4
xiaomi-redmi-4-2
इस फोन को कंपनी ने पिछले साल पेश किया था लेकिन अब भी शानदार कहा जा सकता है। शाओमी रेडमी को फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है तथा फोन में 5-इंच की 2.5डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। यह फोन 1.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ​13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच बैटरी मौजूद है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आईआर ब्लास्टर भी मिलेगा। इसका सबसे उंचा मॉडल 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ आता है।

12. ओपो एफ3 प्लस
oppo_f3_plus_2
ओपो का यह फोन भी कम दमदार नहीं है। इस फोन में 6-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। फोन में 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। वहीं इसका रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज् का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन में आपको 4जीबी और 64जीबी की मैमोरी है। फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसका एक मॉडल 6जीबी रैम में भी है।