10 बेहतरीन कैमरा फोन (July 2024)

Join Us icon
Best camera phones DXOMARK

आज भी बहुत सारे ऐसे यूजर्स हैं, जो कैमरा फीचर के आधार पर फोन खरीदना पसंद करते हैं। कैमरा फीचर्स अच्छे हैं, तो फिर आप न सिर्फ अपने यादगार पलों को खूबसूरत तरीके से कैप्चर कर पाएंगे, बल्कि इनकी मदद से रील्स और वीडियो बनाना भी आसान हो जाता है। हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करना हो या फिर रात के दौरान शॉट्स क्लिक करने हों, आपका फोन यह सब काम बड़ी आसानी से कर सकता है। यहां हम आपको बेहतरीन कैमरा फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो DXOMARK के आंकड़ों पर आधारित है। हालांकि इस लिस्ट में मौजूद कुछ फोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं, तो कुछ फोन होने वाले हैं।

10 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट

स्मार्टफोन DXOMARK कैमरा रेटिंग
Huawei Pura 70 Ultra 163
Honor Magic 6 Pro 158
Huawei Mate 60 Pro+ 157
Oppo Find X7 Ultra 157
Huawei P60 Pro 156
Apple iPhone 15 Pro Max 154
Apple iPhone 15 Pro 154
Google Pixel 8 Pro 153
OPPO Find X6 Pro 153
Honor Magic5 Pro 152

Huawei Pura 70 Ultra

DXOMARK कैमरा रेटिंग : 163

DXOMARK की कैमरा रेटिंग के आधार पर इस समय Huawei Pura 70 Ultra बेस्ट कैमरा फोन है। इसका कैमरा स्कोर 163 है। फोन में 1-इंच मेन रिट्रैक्टेबल सेंसर और f/1.6 से f/4.0 के वेरिएबल अपर्चर है। इसकी वजह से कैमरा बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 40MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं फ्रंट में 13MP का कैमरा है, जो एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर से लैस है।

उपलब्धताः Huawei Pura 70 Ultra अभी चीन में उपलब्ध है। भारत में फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

Honor Magic 6 Pro

DXOMARK कैमरा रेटिंग : 158

ऑनर का Honor Magic 6 Pro फोन DXOMARK कैमरा रेटिंग में दूसरे नंबर पर है। इस फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 158 है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 180MP टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जो मैक्रो शॉट्स कैप्चर करने के लिए ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। वहीं फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है।

उपलब्धताः Honor Magic 6 Pro अभी भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Huawei Mate 60 Pro+

DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157

Huawei Mate 60 Pro plus

टॉप कैमरा फोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Huawei Mate 60 Pro+ है। फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 157 है। यह फोन भी दमदार कैमरा फीचर से लैस है। इसमें भी रियर पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS के साथ 48MP प्राइमरी, 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 40MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है। Huawei Mate 60 Pro+ फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60FPS तक वीडियो शूट कर सकता है।

उपलब्धताः Huawei Mate 60 Pro+ अभी खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है।

Oppo Find X7 Ultra

DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157

oppo-find-x7-oppo-find-x7-ultra-launched-in-china-price-specifications

बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में चौथे नंबर पर Oppo Find X7 Ultra है। फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया है। इसकी DXOMARK कैमरा रेटिंग 157 है यानी Huawei Mate 60 Pro+ के बराबर। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें 50MP का Sony LYT 900 प्राइमरी लेंस f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है, जो 1-इंच सेंसर साइज OIS, 7P लेंस के साथ आता है। इसके साथ f/2.0 अपर्चर OIS, 5P लेंस वाला 50MP का Sony LYT 600 अल्ट्रावाइड लेंस, f/2.6 अपर्चर, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम से लैस 50MP का सोनी IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और f/4.3 अपर्चर 50MP का 120x डिजिटल जूम Sony IMX 858 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर, 5P लेंस के साथ 32MP फ्रंट कैमरा है।

उपलब्धताः Oppo Find X7 Ultra फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।

Huawei P60 Pro

DXOMARK कैमरा रेटिंग : 156

Huawei P60 Pro फोन बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 156 है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो Huawei P60 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें सुपर मैक्रो, स्टोरी क्रिएटर, डुअल-व्यू वीडियो, 4D प्रेडिक्टिव फोकस, कैप्चर स्माइल्स और लाइट पेंटिंग जैसे कैमरा फीचर शामिल हैं।

उपलब्धताः Huawei P60 Pro फोन अभी खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है।

Apple iPhone 15 Pro Max

DXOMARK रेटिंग: 154

iPhone 15 Pro Max

Apple iPhone 15 Pro Max भी टॉप 10 कैमरा फोन की लिस्ट में शामिल है। इसकी DXOMARK रेटिंग 154 है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसके साथ फ्रंट में डायनामिक आइलैंड के भीतर 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, रियर और सेल्फी दोनों कैमरों का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

उपलब्धताः Apple iPhone 15 Pro Max भारत में उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ऐपल स्टोर पर 159900 रुपये है।

Apple iPhone 15 Pro

DXOMARK रेटिंग: 154

iPhone 15 Pro बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में 7वें नंबर पर है। इसकी भी DXOMARK रेटिंग मैक्स वैरियंट की तरह 154 है। इसमें आपको 48MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें रियर और सेल्फी दोनों कैमरों का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

उपलब्धताः Apple iPhone 15 Pro भारत में उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ऐपल स्टोर पर
134900 रुपये है।

Google Pixel 8 Pro

DXOMARK रेटिंग: 153

Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 Pro भी एक बेहतरीन कैमरा फोन है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो डुअल-पिक्सल PDAF, मल्टी-जोन लेजर AF और OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ 48MP टेलीफोटो सेंसर है जो हार्डवेयर का उपयोग करके 5x जूम तक जाता है। इसके अलावा, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।

उपलब्धताः Google Pixel 8 Pro भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 98,999 रुपये है।

OPPO Find X6 Pro

DXOMARK रेटिंग: 153

16GB RAM smartphone OPPO Find X6 Pro launched with Snapdragon 8 Gen 2

OPPO Find X6 Pro भी एक बेस्ट कैमरा फोन है, जिसकी DXOMARK रेटिंग 153 है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

उपलब्धताः OPPO Find X6 Pro भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है।

Honor Magic5 Pro

DXOMARK रेटिंग: 152

Honor Magic5 Pro

ऑनर के Honor Magic5 Pro फोन को 152 DXOMARK रेटिंग मिली है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ आपको 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें सामने की तरफ 3डी डेप्थ कैमरा के साथ 12MP का सेल्फी शूटर है। इसमें बैक और फ्रंट कैमरे का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो शूट किया जा सकता है।

उपलब्धताः Honor Magic5 Pro भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है।

सवाल-जवाब

डीएक्सओमार्क (DXOMARK) क्या है?

DXOMARK फ्रांस स्थित एक स्वतंत्र बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म है, जो स्मार्टफोन के कैमरे, ऑडियो, डिस्प्ले और बैटरी क्षमताओं की रेटिंग के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करता है। हाल ही में कंपनी ने वायरलेस स्पीकर की रेटिंग भी शुरू कर दी है। DXOMARK ने 2008 में कैमरा सेंसर और लेंस का विश्लेषण करके अपने सफर की शुरुआत की थी। बाद में कंपनी ने स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों का परीक्षण शुरू किया और 2012 में DXOMARK मोबाइल पेश किया, जिसे बाद में DXOMARK कैमरा नाम दिया गया।

DXOMARK स्कोर क्या है?

DXOMARK कई टेस्ट के आधार पर पर स्कोर देता है। दिलचस्प बात यह है कि ओवरऑल स्कोर प्राप्त करने के लिए वे सभी टेस्ट के सभी स्कोर को नहीं जोड़ते हैं, बल्कि कंपनी के पास इसके लिए अपना अनूठा तरीका मौजूद है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ओवरऑल स्कोर कैसे निर्धारित किया जाता है।

क्या मुझे अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए महंगे फोन की आवश्यकता है?

आमतौर पर हाई-एंड फोन ओवरऑल बेहतर तस्वीरें कैप्चर करता है। आपको सस्ते और किफायती स्मार्टफोन के साथ भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फोटोग्राफी का नॉलेज होना जरूरी है।

क्या अधिक मेगापिक्सल वाले फोन बेहतर तस्वीरें लेते हैं?

नहीं, अधिक मेगापिक्सल का मतलब यह नहीं है कि फोन बेहतर तस्वीरें खींचेगा। हालांकि इमेज में अधिक डिटेल हो सकते हैं। बेहतर आउटपुट इमेज को क्लिक करने के बाद फोन की प्रोसेसिंग पर निर्भर करता है, जो अलग-अलग फोन में भिन्न हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here