BSNL 2022 के लल्लनटॉप रिचार्ज, जानें डिटेल

Join Us icon
90 days validity plan BSNL Rs 439 recharge details

राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भारत की बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक है। भले ही कंपनी को प्राइवेट टेलीकॉम दिग्गज जैसे Jio, Airtel और अन्य से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा हो। लेकिन, यह टेलीकॉम कंपनी कई वर्षों से अपनी सेवा देती आ रही है। बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान (BSNL Prepaid Recharge Plan) आज भी देश में टियर II और टियर III सर्किल के यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, अगर आप बीएसएनएल ग्राहक (BSNL Users) हैं और एक Best BSNL Recharge Plan की तलाश में हैं तो हम आपको आज यहां आपको विभिन्न वाउचर और ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि 2022 में मिल रहे हैं।

Best BSNL prepaid recharge plans 2022

बीएसएनएल भारत में अपने ग्राहकों को कई प्रकार के प्रीपेड पैक प्रदान करता है। यहां हम आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ अच्छे प्रीपेड पैक की जानकारी देने वाले हैं जो देश भर के हर क्षेत्र में काफी हद तक लागू हैं। आइए जानते हैं इन रिचार्ज के बारे में सबकुछ।

BSNL 30 Days Prepaid Recharge Plan Starting price rs 75

  1. Rs 97 BSNL recharge plan
  2. Rs 99 BSNL recharge plan
  3. Rs 118 BSNL recharge plan
  4. Rs 184 BSNL recharge plan
  5. Rs 185 BSNL recharge plan
  6. Rs 186 BSNL recharge plan
  7. Rs 247 BSNL recharge plan
  8. Rs 319 BSNL recharge plan
  9. Rs 347 BSNL recharge plan
  10. Rs 429 BSNL recharge plan
  11. Rs 485 BSNL recharge plan
  12. Rs 666 BSNL recharge plan
  13. Rs 699 BSNL recharge plan
  14. Rs 999 BSNL recharge plan
  15. Rs 1499 BSNL recharge plan
  16. BSNL One Year prepaid plan

bsnl

Rs 97 BSNL recharge plan

बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह सबसे किफायती प्रीपेड पैक है। टैरिफ की वैधता 18 दिनों की है। लाभों की बात करें तो इस रिचार्ज में आपको देश भर के सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 2GB डाटा और लोकधुन कंटेंट मिलता है। साथ ही इस पैक के साथ एसएमएस बेनिफिट शामिल हैं।

Rs 99 BSNL recharge plan

99 रुपये के बीएसएनएल रिचार्ज प्लान की वैधता अवधि 97 रुपये एसटीवी की तुलना में थोड़ी अधिक है, लेकिन यह डाटा लाभ के साथ नहीं आता। आपको केवल मुफ्त वॉयस कॉल और पीआरबीटी सेवा इस प्लान में मिलती है इसके अलावा इस प्लान में 22 दिनों की वैधता मिलती है, जिसमें कॉलर ट्यून सेट करने का लाभ भी मिलेगा।

Rs 118 BSNL recharge plan

BSNL के 118 रुपए वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, 0.5GB डाटा प्रति दिन, फ्री PRBT सर्विस और 26 दिन की वैधता मिलती है। हालांकि, इस प्लान में SMS का लाभ नहीं मिलेगा।

bsnl bad conditions in india govt favouring jio airtel vi private telecom 4g 5g service

Rs 184 BSNL recharge plan

184 रुपये का रिचार्ज प्लान में डाटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ आता है। आपको इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग मिलती है। बीएसएनएल प्रीपेड पैक लिस्टन पॉडकास्ट का लाभ भी देता है।

Rs 185 BSNL recharge plan

185 रुपये के प्लान में मिलने वाले लाभ लगभग 184 रुपये के प्रीपेड प्लान के समान हैं। हालांकि, इसमें प्रति दिन 1GB डाटा, 100 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल के साथ ही इसमें मैसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड और बीएसएनएल ट्यून्स द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Rs 186 BSNL recharge plan

186 रुपये के बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में कुल 28GB डाटा (प्रति दिन 1GB), मुफ्त वॉयस कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हार्डी गेम्स और बीएसएनएल ट्यून्स के मामले में भी इसमें अतिरिक्त लाभ मिलते हैं।

Indian mobile user prefer BSNL over Reliance Jio Airtel Vodafone Idea after Mobile recharge Plan price hike

Rs 187 BSNL recharge plan

यह एक ऑल-इन-वन प्रीपेड पैक है, जिसमें प्रतिदिन नि:शुल्क 100 आउटगोइंग टेक्स्ट मैसेज का लाभ मिलता है। साथ ही 187 रुपये के बीएसएनएल एसटीवी के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें मुफ्त वॉयस कॉल, कुल 50 जीबी डाटा, बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता शामिल है।

Rs 247 BSNL recharge plan

247 रुपये का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50GB हाई स्पीड डाटा, 100 एसएमएस / दिन और बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ का लाभ देता है। इस प्लान की वैधता 30 दिन की है।

Rs 319 BSNL recharge plan

319 रुपये का बीएसएनएल एसटीवी मुफ्त वॉयस कॉल, कुल 10 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और पीआरबीटी + लोकधुन सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है।

Rs 347 BSNL recharge plan

इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। लाभ की बात करें तो इस प्लान में 2GB दैनिक डाटा, 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सब्सक्राइबर्स को मेसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर मुफ्त चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस मिलती है।

BSNL Rs 247 vs Jio Rs 249 recharge Plan comparison know Which Is Better and why

Rs 429 BSNL recharge plan

429 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 81 दिनों की है। इसमें दिल्ली और मुंबई के रोमिंग क्षेत्रों सहित सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डाटा, प्रतिदिन मुफ्त 100 एसएमएस और इरोस नाउ की का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Rs 485 BSNL recharge plan

बीएसएनएल के 485 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉल, 1.5 GB डाटा प्रति दिन और 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान की वैधता 90 दिनों की है।

Rs 666 BSNL recharge plan

हमारे अनुसार यह सबसे अच्छा ऑल-इन-वन प्रीपेड पैक होना चाहिए। 666 रुपये वाले बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस / दिन और 120 दिनों की वैधता मिलती है।

Rs 699 recharge plan

699 रुपये के इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। साथ ही रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस / दिन का लाभ मिलता है। लेकिन, यह प्लान सिर्फ प्रति दिन केवल 0.5 जीबी डाटा प्रदान करता है।

BSNL STV 94 Plan with 75 days validity 100 minutes free calling offer

BSNL Rs 999 recharge plan

999 रुपये की कीमत वाले इस बीएसएनएल प्लान की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क, स्थानीय और साथ ही एसटीडी पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 240 दिनों की वैधता दी जाती है। हालांकि, रिचार्ज में किसी प्रकार का डाटा और एसएमएस का लाभ नहीं दिया जाता।

BSNL BINDAS BOL prepaid plan

यह रिचार्ज प्लान मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो ज्यादा बात करते हैं। इस प्लान का प्राइस 1,499 रुपए है और इसमें आपको प्रतिदिन 250 कॉलिंग मिनट, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही डाटा की बात करें तो इस रिचार्ज में 1 वर्ष यानी 365 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डाटा मिलता है।

BSNL One Year prepaid plan

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह प्लान आपको एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी देता है। प्लान बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2GB डाटा डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 60 दिनों के लिए लोकधुन प्रतियोगिता और सोनी लिव की एक साल की सदस्यता भी मिलती है।

Note: बीएसएनएल के प्लान पूरे देश में अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि रिचार्ज कराने से पहले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में कंपनी की साइट या बीएसएनएल कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर लें।1