7,000 रुपये में 7 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

भले ही आज भारतीय बाजार में 50,000 और 60,000 रुपये के फोन लॉन्च हो रहे हों लेकिन देखा जाए तो सबसे ज्यादा मांग 5,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये के फोन की है। हर कोई ज्यादा खर्च नहीं करना चाहता। हालांकि ऐसा नहीं कि इस बजट में फोन नहीं हैं बल्कि इस बजट में कुछ ऐसे फोन हैं जो महंगे फोन के बराबर की स्पेसिफिकेशन रखते हैं। आगे हमने 7,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 7 एंडरॉयड फोन का जिक्र किया है जो बेहद ही शानदार हैं।

1. शाओमी रेडमी 4
xiaomi-redmi-4

फिलहाल 7,000 रुपये के बजट में शाओमी रेडमी 4 को सबसे बेहतरीन फोन माना जा रहा है। मैटल बॉडी वाला यह फोन बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस है। फोन में 5-इंच की 2.5 डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। वैसे तो इसके तीन मॉडल हैं लेकिन 7,000 रुपये के बजट में इसका 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी वाला फोन आपको मिलेगा। शाओमी रेडमी 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं आपको 4,100 एमएएच बैटरी बड़ी बैटरी भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ​13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। रेडमी 4 में आईआर ब्लास्टर है जिससे कि आप फोन से ही टीवी को कंट्रोल कर सकें।

ये हैं विश्व के पांच सबसे ताकतवर स्मार्टफोन

2. माइक्रोमैक्स कैनवस 1
micromax-canvas-1-1

माइक्रोमैक्स कैनवस फोन को फिर से लेकर आई है। कंपनी ने कैनवस 2 के बाद कैनवस 1 को भी भारत में पेश किया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 5-इंच की एचडी इनसेल डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी ग्लास के साथ उपलब्ध है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लैश लाईट के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

3. शाओमी रेडमी 4ए
xiaomi-redmi-4a

शाओमी के इस फोन को भी आप कम नहीं आंक सकते। रेडमी 4ए में 5-इंच एचडी स्क्रीन दी गई है।क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं आपको 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मैमोरी दी गई है। इसमें 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी की बात करें तो 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसमें वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट भी ​मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,120 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

5,000 एमएएच बैटरी से लैस 10 दमदार फोन, सभी एक से बढ़कर एक

4. इनफोकस टर्बो 5
infocus-turbo-5

इनफोकस का यह फोन भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इनफोकस टर्बो 5 में 5.2-इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन मिलेगी। मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। यह फोन दो मॉडल में उपलब्ध है लेकिन 7,000 रुपये के बजट में इसका 2जीबी रैम और 16जीबी मैमोरी वाला मॉडल ही मिलेगा। फोटोग्राफी के​ लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5. मोटो सी प्लस

moto-c-plus-2

मोटो सी प्लस भी अच्छा विकल्प है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है और यह एंडरॉयड नुगट आधारित है। मोटो सी प्लस मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। 8-मेगापिक्सल का रियर 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही मोटो सी प्लस 4जी वोएलटीई सपोर्ट के जरिये बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें रेपिड चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

6. लेनोवो वाइब के5
lenovo-vibe-k5

कम बजट में मैटल डिजाइन वाले लेनोवो वाइब के5 को भी अच्छा कहा जा सकता है। इस फोन में 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 415 चिपसेट आधारित इस फोन में आपको 1.4गीगाहट्र्ज का 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले है और फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ 4जी एलटीई का उपयोग कर सकते हैं।

7. माइक्रोमैक्स कैनवस 5
micromax-canvas-5

इस फोन को भारतीय बाजार में 15,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया गया था लेकिन आज 6,599 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। हालांकि स्पेसिफिकेशन बहुत अच्छे हैं और 7,000 रुपये के बजट में आज एक अच्छा आॅप्शन है। माइक्रोमैक्स कैनवस 5 में आपको 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन ​मिलेगी। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। मैटल डिजाइन वाला यह फोन 4जी एलटीई से लैस है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।