6जीबी रैम के साथ 11 सबसे सस्ते मोबाइल फोन

Join Us icon

इसमें कोई शक नहीं कि आज मोबाइल फोन काफी ताकतवर हो गए हैं। आज फोन में शानदार प्रोसेसर के साथ बड़ी स्क्रीन बड़ी मैमोरी और बड़ी रैम मैमोरी होती है। 3जीबी और 4बीजी रैम वाले फोन तो आज आम हो गए हैं। परंतु आपने यह भी गौर किया होगा कि फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ ही ऐप्स गेम्स सहित दूसरी चीजें भी ज्यादा बेहतर हो रही हैं और इन्हें रन करने के लिए ज्यादा रैम और मैमोरी की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत सारे लोगों को 4जीबी रैम भी कम लगता है और वे 6जीबी रैम वाले फोन की तलाश में होते हैं। आगे हमनें कम प्राइस में ऐसे ही 11 सस्ते और बेहतरीन फोन की जानकारी दी है जिनमें 6जीबी की रैम मैमोरी है।

1. रियलमी 1
रियलमी 1 इंडिया प्राइस स्पेसि​फिकेशन और फीचर्स हिंदी में
रियलमी ब्रांड का यह पहला फोन है। कंपनी ने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस किया है। रियलमी में 3जबी, 4जीबी और 6जीबी वेरियंट लॉन्च किए गए थे लेकिन दो मॉडल बंद कर दिए गए और अब सिर्फ 6जीबी मॉडल ही सेल हो रहा है। फोन में 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन कलर ओएस 5.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन को मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम

2. आॅनर 8एक्स
भारतीय बाज़ार में आॅनर 8एक्स के 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 6जीबी + 64जीबी के लिए आपको 16,999 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 6जीबी रैम + 128जीबी का प्राइस 18,999 रुपये है।
स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस चाहिए तो फिर आॅनर 8एक्स आपके लिए बेस्ट च्वाइस होगा। फोन में 6.51—इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ है। यह फोन हुआवई के किरीन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी के साथ 64जीबी स्टोरेज में है। वहीं 6जीबी रैम में 128जीबी स्टोरेज वेरियंट भी मिलेगा। आॅनर 8एक्स इमोशन यूआई 8.5 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में 20—मेगापिक्सल + 2—मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 16—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। दोहरा सिम आधारित आॅनर 8एक्स में 4जी वोएलटीई के अलाव, वाईफाई ब्लूटूथ भी मिलेगा। कंपनी ने इसे यह फोन 3,750 एमएमएच की बैटरी के साथ पेश किया है। 7,000 रुपये के बजट में 4,000 एमएएच बैटरी वाले 10 बेस्ट फोन

3. असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1
ASUS Zenfone Max Pro M1
यह फोन भी शानदार है। कम रेंज में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 3जीबी, 4जीबी और 6जीबी रैम वेरियंट उपलब्ध है। 6जीबी रैम मॉडल 64जीबी की स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 18:9 आस्पेक्ट रेशियो 5.99 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

4. रियलमी 2 प्रो
रियलमी 2 प्रो प्राइस स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स इन इंडिया
यह फोन बड़ी रैम मैमोरी के साथ शानदार प्रोसेसर से लैस है। रियलमी 2 प्रो में 6.3 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसमें आपको वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। 6जीबी रैम के साथ आपको 64जीबी की मैमोरी मिलेगी। फोटोग्राफी की ओर रुख करें तो 16—मेगापिक्सल का डुअल​ रियर कैमरा दिया गया है जो एआई से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए 16—मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर है। रियलमी मी 2 प्रो में तीन स्लॉट है जहां आप दो सिम कार्ड के साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं फोन में 4जी सपोर्ट दिया गया है और आप वोएलटीई कॉल का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 10,000 रुपये के बजट में 10 शानदार डुअल रियर कैमरा वाले फोन

5. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
xiaomi-redmi-note-5-pro-red
हालांकि अब शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च हो गया है लेकिन कंपनी अब भी रेडमी नोट 5 प्रो को सेल कर रही है और दोेनों फोन में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है। रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी+ डिसप्ले है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मैजूद है। 4,000 एमएएच की बैटरी दी गइ है। मैमोरी की बात करें तो 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज है।

6. मोटो जी6 प्लस
moto-g6-plus
कम कीमत में आप मोटो का जी6 प्लस मॉडल भी देख सकते हैं। 6जीबी रैम वाला यह फोन स्टॉक एंडरॉयड और आसान यूजर इंटरफेस की वजह से काफी पॉप्यूलर है। मोटो जी6 प्लस में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.9-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

7. शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो
Xiaomi Redmi Note 6 Pro india launch feature specifications price sale in hindi
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो भी बहुत अच्छा विकल्प है। नोट 5 प्रो की अपेक्षा रेडमी नोट 6 प्रो में कई अपग्रेड मिलेंगे। इसे 19:9 आस्पेक्ट ​रेशियो वाले 6.26-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट आधारित इस फोन में 6जीबी और 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। वहीं दोनों के साथ 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का ​डुअल कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है।

8. ओपो एफ9 प्रो
oppo-f9-pro
यदि आप आॅफलाइन स्टोर से खरीदारी करते हैं तो ओपो एफ9 प्रो अच्छा आॅप्शन है। इसमें 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर ​दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। ओपो एफ9 प्रो में एफ/1.85 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 25-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

9. वीवो वी11 प्रो
vivo-v11-pro-launch-post
वीवो वी11 प्रो में 6.41—इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। इसके हैलो नॉच पर आपको सेल्फी कैमरा देख सकते हैं। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वी11 प्रो में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 25-मेगापिक्सल के एआई सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

10. शाओमी मी ए2
xiaomi-mi-a2-lite-1
शाओमी मी ए सीरीज का यह दूसरा फोन है। पहले कंपनी ने मी ए2 का सिर्फ 4जीबी रैम वेरियंट पेश किया था। बाद में 6जीबी मॉडल को उतारा। शाओमी मी ए2 6जीबी वाला मॉडल 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है आता है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्ट है। यह फोन एंडरॉयडवन इंटीग्रेशन के साथ आता है और इसमें दो साल तक ओएस अपडेट मिलता रहेगा। क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। मी ए2 में 20-मेगा​पिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है।

11. वीवो वी9 प्रो
vivo-v9-pro
वीवो वी9 प्रो भी एक अच्छा विकल्प है। फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर कार्य करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है और इमसें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वीवो वी9 प्रो डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है।